REWA: जेल से छूटे चाकूबाज ने फिर एक युवक पर कर दिया हमला, पुलिस मुखबरी का आरोप
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रीवा (Rewa) के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक पर चाकू से हमला।;
rewa news
रीवा (Rewa) जेल से छूठे चाकूबाज ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दे दिया और वह पूर्व की तरह ही युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया है। घटना में घायल युवक को ईलाज के लिए एसजीएमएच में भर्ती कराया गया हैं। घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कटरा मोहल्ले की है। जहां चाकू लगने से समीर सौदागर घायल हो गया है। सूचना पर पहुची पुलिस घटना की जानकारी लेकर मामले में कार्रवाई कर रही है।
पुलिस का आरोप
घायल समीर सौदागार का आरोप है कि मंगलवार की रात आरोपी नीरज साहू ने उस पर चाकू से कई प्रहार करके उसे घायल कर दिया। समीर ने बताया कि आरोपी को शक था कि वह पुलिस मुखबीरी करता है और उसे पकड़वाया था। जिसको लेकर वह रंजिश रखे हुए था। वह मारपीट करते हुए कह रहा था कि तूने उसे गिरफ्तार करवाया था।
पड़ोसी को मारा था चाकू
घायल समीर सौदागर ने बताया कि आरोपी नीरज इसके पूर्व भी पड़ोस के एक व्यक्ति को चाकू मारा था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े जाने के बाद से ही वह रंजिश रखें हुए था। जिसके चलते जेल से छूट कर आया तो वह उस पर हमला बोलते हुए चाकू से तीन गहरा घाव किया है। घायल की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।