REWA: सूदखोर पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला

मध्य प्रदेश के रीवा में कोतवाली पुलिस ने सूदखोर पर दर्ज किया मामला;

Update: 2022-01-01 06:21 GMT

POLICE_FIR

Rewa MP News: एक सूदखोर के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीडि़तों के बयान के बाद अब पुलिस सूदखोर की तलाश में जुट गयी है। इस संबंध में 30 दिसंबर को थाने पीड़िता किरण विश्वकर्मा ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें उसने बताया कि वह 2018 में चेतन सिंह चौहान पिता गोरेलाल चौहान निवासी घोघर रीवा से आटो बनवाने के लिये 30 हजार रुपये कर्ज लिया था जो मैं लौटा चुकी हूं फिर भी चेतन सिंह मुझसे लगातार पैसे की मांग कर रहे हैं।

पीड़िता ने बताया कि उसके द्वारा मोहल्ले में कई लोगों से पैसे लिये और सबके लौटा दिये लेकिन चेतन सिंह द्वारा परेशान किया जा रहा है। उसने बताया कि उसके द्वारा वर्षा सिंह से 30 हजार रुपये, चंन्द्रकली विश्वमकर्मा से 30 हजार रुपये, रेखा विश्वकर्मा से 50000 रुपये, खुशनुमा बेगम से 30000 रुपये, समीन बानो से 50 हजार रुपये, नीतू विश्वकर्मा से 50 हजार रुपये, जितेन्द्र विश्वकर्मा से 7 हजार रुपये, अजय सिंह से 50 हजार रुपये, शांति सोधिया से 30 हजार रुपये, चेतन सिंह चौहान से वर्ष 2018 में पैसे लिये थे।

मेरे द्वारा का पैसा लौटा दिया गया है। इसके बावजूद चेतन पैसे की मांग रहा है, पैसा न देने पर मारपीट एवं गाली गलौज कर और पैसा देने के लिए दवाब बना रहा है। पीड़िता की इस शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News