डेयरी व्यवसाय कर रीवा की किरण कमा रहीं लाखों सालाना, जानें उनकी सफलता की कहानी

रीवा रियासत न्यूज़ पोर्टल आपके लिए हमेशा पॉजिटिव खबरें लेकर आता रहता है। एक बार फिर हम एक सफलता की कहानी लेकर आये है।

Update: 2022-10-05 10:26 GMT

रीवा रियासत न्यूज़ पोर्टल आपके लिए हमेशा पॉजिटिव खबरें लेकर आता रहता है। एक बार फिर हम एक सफलता की कहानी लेकर आये है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रीवा विकासखण्ड के कोठी गांव की रहने वाली किरण पटेल की पहले आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। बताया गया कि पति राकेश पटेल के साथ गांव में खेती व मजदूरी कर किसी तरह महीने में तीन से साढ़े तीन हजार रूपये कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी।

मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ना किरण के लिये उन्नति का साधन बना। मिली जानकारी के अनुसार किरण ने पूजा स्वसहायता समूह के नाम से महिलाओं का समूह बनाया व 10 से 15 रूपये प्रति सदस्य बचत कर अपने समूह को सशक्त किया। प्रारंभ में इस समूह को चक्रीय राशि के तौर पर दस हजार रूपये दिये गये जिसका उपयोग समूह ने कृषि कार्य में किया।

समूह की महिलाओं ने ग्राम संगठन से 70 हजार रूपये लेकर डेयरी का व्यवसाय प्रारंभ किया एवं प्राप्त आय से संगठन का ऋण लौटाया। डेयरी गतिविधि को बढ़ाने के उद्देश्य से समूह ने बैंक से दो लाख रूपये का ऋण लिया और आज यह व्यवसाय काफी फल फूल रहा है। जनसम्पर्क विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार किरण पटेल की डेयरी में 6 भैंस व 6 गाय हैं वह प्रतिदिन 20 लीटर से अधिक दूध का विक्रय कर लेती है।

जहां पहले उसे तीन से साढ़े तीन हजार रूपये महीने में बचता था अब डेयरी व्यवसाय से 16 से 20 हजार रूपये मासिक आय हो रही है तो वहीं सालाना 1.5 लाख से अधिक का टर्न ओवर हो रहा है। किरण पटेल डेयरी व्यवसाय से आत्मनिर्भर बनीं हैं और वह अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणा की श्रोत भी हैं।

Tags:    

Similar News