MP से अपहरण कर किशोरी को ले उड़े दो किशोर, घेराबंदी कर पुलिस ने UP से किया बरामद
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) से अपहृत किशोरी उत्तर प्रदेश में हुई बरामद।
रीवा (Rewa) घर के सामने खड़ी किशोरी को सफारी वाहन से पहुचे दो किशोर अपरहण करके ले जाने में सफल हो गए। परिजन पहले तो उनका पीछे किए और फिर पुलिस को इसकी सूचना दिए। अपहरण की जानकारी लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई और दो घंटे के अंतराल में किशोरी को बरामद करके आरोपी किशोरों को पकड़ लिया है। घटना एमपी के सोहागी थाना क्षेत्र की है। तो वही पुलिस पीछा करते हुए सफारी वाहन सवार किशोरों के साथ लड़की को यूपी के शंकरगढ़ से बरामद किया है।
टोल नाका से ट्रेस हुआ वाहन का नम्बर
जानकारी के तहत शानिवार की शाम सात बजे सोहागी थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की घर के बाहर खड़ी थी। इसी बीच सफारी वाहन से आए कुछ लोगो उसे वाहन में बैठा कर भाग खड़े हुए है। इसकी सूचना तत्काल परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस टोल नाका से सम्पर्क करके जहां सफारी वाहन का नम्बर ट्रेस किया वही सफारी वाहन मालिक से सम्पर्क करके आरोपियों के नम्बर खोज निकाला।
साइबर सेल ने ट्रेस की लोकेशन
पुलिस ने मोबाईल नंबर की लोकेशन ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली और अरोपितों का नंबर यूपी के शंकरगढ़ की ओर जाने का लोकेशन प्राप्त हो गया। जिस पर एमपी और यूपी की पुलिस ने मिलकर घेराबंदी कर दी और महज दो घंटे के अंतराल में इस अपहरण के घटना का पर्दाफास कर दिया। लड़की को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है, तो वही अपहरण के आरोपित दोनो नाबालिग को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है। ज्ञात हो कि इन दिनों तराई क्षेत्र में लगातार अपहरण की घटनाएं सामने आ रही है।
इसके पूर्व एक छात्र का अपरहण किए जाने का मामला सामने आया था। वही अब किशोरी के अपहरण से क्षेत्र में सनाका है। त्यौथर एसडीओपी समरजीत सिंह ने बताया कि अपहरण मामले की जानकारी मिलने के बाद सोहगी, चाकघाट, जनेह की पुलिस लगी हुई थी तो वही साइबर सेल एवं यूपी के पुलिस से भी मदद ली गई थी।