इन दो मामलों में काबू पाना पुलिस के लिये काफी मुश्किल भरा काम : REWA NEWS
रीवा। जिले में पुलिस प्रशासन के लिये दो मामलों में काबू पाना काफी मुश्किल भरा काम है। वह दो मामले नशाखोरी और सट्टा कारोबार है। पुलिस कार्रवाई पूरे साल करती रहती है लेकिन लगाम कभी नहीं लगती बल्कि व्यापार और फल-फूल रहा है। प्रतिदिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं तो सट्टा-पर्ची काटने वाले भी गिरफ्तार किये जाते हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई का कोई असर नहीं है। पुलिस जिस स्थान पर कार्रवाई करती है उसके जाते ही फिर खेल शुरू हो जाता है। इसका एक कारण पुलिस का ढुलमुल रवैया है। यदि पुलिस द्वारा एक बार कड़ाई से कार्रवाई कर दी जाय तो फिर कोई दोबारा गलती करने की हिम्मत नहीं जुटा पायेगा। लेकिन कहा जाता है हाथी के दांत दिखाने के अलग और खाने के अलग होते हैं, बस यही रवैया चल रहा है।
रीवा। जिले में पुलिस प्रशासन के लिये दो मामलों में काबू पाना काफी मुश्किल भरा काम है। वह दो मामले नशाखोरी और सट्टा कारोबार है। पुलिस कार्रवाई पूरे साल करती रहती है लेकिन लगाम कभी नहीं लगती बल्कि व्यापार और फल-फूल रहा है। प्रतिदिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं तो सट्टा-पर्ची काटने वाले भी गिरफ्तार किये जाते हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई का कोई असर नहीं है। पुलिस जिस स्थान पर कार्रवाई करती है उसके जाते ही फिर खेल शुरू हो जाता है। इसका एक कारण पुलिस का ढुलमुल रवैया है। यदि पुलिस द्वारा एक बार कड़ाई से कार्रवाई कर दी जाय तो फिर कोई दोबारा गलती करने की हिम्मत नहीं जुटा पायेगा। लेकिन कहा जाता है हाथी के दांत दिखाने के अलग और खाने के अलग होते हैं, बस यही रवैया चल रहा है।
कोतवाली पुलिस ने दी दबिश
शहर की कोतवाली पुलिस शनिवार को कई स्थानों पर दबिश देकर सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्ता लाॅज के पास दबिश दी गई जहां से पुलिस सट्टी पर्ची के साथ नकदी भी जब्त की है। इसी तरह चिकान टोला, बिछिया के अहिरान टोला में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सट्टा पर्ची जब्त किया है। पुलिस की कार्रवाई में 5 सटोरियों के साथ ही 3360 रुपये नकदी भी जब्त की है। इस कार्रवाई में निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एएसआई अशरफ अली, रामयश रावत, आरक्षक बृजेंद्र तिवारी, कृष्णपाल सिंह, शरद सिंह चंदेल शामिल रहे।
गिरफ्तार सटोरिये
पुलिस जिन सटोरियों को गिरफ्तार किया है उनमें विनय पिता शंकरलाल सोंधिया 20 वर्ष निवासी घोघर रीवा थाना सिटी कोतवाली, प्रियांशू पिता राजेंद्र गुप्ता 19 वर्ष निवासी गोलपार्क थाना सिविल लाइन, सुजीत पटेल पिता रामचरण पटेल 32 वर्ष थाना सिटी कोतवाली, अल्फाज अंसारी पिता रहमुद्दीन अंसारी 20 साल निवासी अमहिया थाना अमहिया, हारून पिता हामिद खान 45 वर्ष निवासी अहिरान मोहल्ला बिछिया शामिल हैं।