Indian Railway: रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में अब 24 कोच होंगे, घटेगी वेटिंग

Indian Railway Rewa-Rajkot Weekly Superfast Express Train: बढ़ रही वेटिंग के चलते रेलवे ने रीवा-राजकोट ट्रेन में एक एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैंसला लिया है, जिसके बाद इस ट्रेन में कुल 24 कोच हो जाएंगे.

Update: 2022-06-01 04:37 GMT

Indian Railway Rewa-Rajkot Weekly Superfast Express Train: गर्मियों में बढ़ रही वेटिंग के चलते रेलवे ने रीवा-राजकोट ट्रेन (22937-22938) में एक एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैंसला लिया है, जिसके बाद इस ट्रेन में कुल 24 कोच हो जाएंगे. 

पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय (WCR) ने रीवा-राजकोट साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में शयनयान श्रेणी (Sleeper Class) का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर बढ़ाने का निर्णय लिया है. 

बताया गया है कि गाड़ी संख्या 22937 राजकोट से रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 5 जून से 26 जून तक प्रारंभिक स्टेशन राजकोट से एक अतिरिक्त कोच के साथ रीवा के लिए रवाना होगी. जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 22938 रीवा से राजकोट 6 जून को अतिरिक्त कोच के साथ रवाना होगी.

बताया गया है कि यह सुविधा राजकोट से रवाना होते समय 26 जून तक उपलब्ध रहेगी. जबकि रीवा से राजकोट के लिए यह सुविधा 27 जून तक रहेगी. यह कोच शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त रूप से लगाया जाएगा. इस कोच में कुल 72 बर्थ अतिरिक्त रूप से यात्रियों के लिए होंगे.

घटेगी प्रतीक्षा सूची

गर्मी के सीजन में अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. उनका कहना है कि इससे न सिर्फ यात्रियों के यातायात साथ ही प्रतीक्षा सूची (Waiting List) को क्लियर करने में सहायता मिलेगी.

Tags:    

Similar News