रीवा में 6 साल के बच्चे से OTP पूछकर ठगों ने उड़ाए 65 हज़ार, माँ ने साइबर सेल से लगाई गुहार

रीवा में साइबर ठगों ने एक महिला के 6 साल के बेटे से OTP पूछकर उनके खाते से 65 हज़ार रुपये उड़ा लिए। साइबर सेल की मदद से 63 हज़ार रुपये होल्ड करवाए गए हैं।

Update: 2024-12-03 06:35 GMT

रीवा में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाया है। अमहिया थाना क्षेत्र में ठगों ने एक महिला के 6 साल के बेटे से OTP पूछकर उनके खाते से 65 हज़ार रुपये निकाल लिए।

बच्चे को बनाया निशाना

द्वारिका नगर की रहने वाली खुशबू द्विवेदी ने अपना मोबाइल अपने 6 साल के बेटे श्रेयांश को खेलने के लिए दिया था। इसी दौरान ठगों ने उनके मोबाइल पर कॉल किया और बच्चे से OTP पूछ लिया। मासूम बच्चे ने अनजाने में OTP बता दिया, जिससे ठगों ने महिला के खाते से 65 हज़ार रुपये निकाल लिए।

साइबर सेल ने की मदद

खुशबू को जब ट्रांजैक्शन का मैसेज मिला, तो वह तुरंत साइबर सेल पहुंचीं। साइबर सेल की मदद से 63 हज़ार रुपये ठगों के खातों में होल्ड करवा दिए गए हैं। यह पैसा स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और रत्नाकर बैंक के खातों में ट्रांसफर किया गया था।

आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी

हालांकि, जांच प्रक्रिया के कारण यह राशि अभी महिला के खाते में वापस ट्रांसफर नहीं हो पाई है। खुशबू ने मामले की शिकायत अमहिया थाने में भी दर्ज कराई है। पुलिस ने साइबर टीम के साथ मिलकर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पुलिस कर रही है जांच

अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता खुशबू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

बच्चों को समझाएं साइबर सुरक्षा के बारे में

साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र पटेल ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को OTP और अन्य संवेदनशील जानकारी किसी को भी शेयर न करने के लिए समझाएं। बच्चों की मासूमियत का फायदा उठाकर साइबर अपराधी नए-नए तरीके से ठगी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News