रीवा में पुलिसकर्मी ही नहीं बचा पाया अपनी जेब, बदमाशों ने पार कर दिए एक लाख रूपये
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के मनगवां में तीन बदमाशों ने एक लाख रुपए पुलिस कर्मी की जेब से पार कर दिए।
रीवा। ऑटो में जेबकतरे सक्रिय रहते है और वे मौका पाते ही लोगो की गढ़ी कमाई उड़ा रहे है। ऐसी ही एक घटना रीवा जिले (Rewa District) के मनगंवा थाना में सामने आई है। मनगंवा के भरे बाजार ऑटो में आज्ञात तीन बदमाशों ने मिलकर एक लाख रुपये पुलिस कर्मी की जेब से निकाल कर फरार हो गये है। फरियादी मनगवां थाना पहुंचकर पैसे चोरी होने की सूचना पुलिस को दी है।
गांव जा रहा था पुलिस कर्मी
बताया जा रहा है कि सिंगरौली जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक लक्ष्मी नारायण तिवारी रीवा से एक लाख रूपये लेकर मनगवां पहुंचा और शहर के तिवनी मोड में एक ऑटो मे बैठकर गांव जा रहा था। उसका कहना था कि ऑटो में तीन बदमाश बैठे हुए थें। पुलिस आरक्षक का कहना है कि उसकी जेब में रखे एक लाख रूपये उक्त तीन बदमाशो ने निकाल लिया और ऑटो के साथ भाग गए है।
तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित की शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई है, बताया जाता है कि मनगवां में लगातार इस तरह की घटनाएं तेजी के साथ सामने आ रही है। एक सप्ताह पूर्व एक टीचर का 50 हजार रूपये चोरी होने की घटना सामने आई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, लेकिन पुलिस के हाथ बदमाश आज तक नही लगें। वही एक बार फिर पुलिस कर्मी का पैसा ऑटो से चोरी होने की घटना सामने आई है।