रीवा में बस संचालकों के दो पक्षों में हुआ जूतम-पैजर, मारपीट की यह थी वजह

रीवा. न्यू सरदार पटेल बस स्टैण्ड में बस संचालकों के दो गुटो में मारपीट की घटना घटी है. दोनों पक्षों ने समान थाना में विवाद का आवेदन पत्र दिया है. जिसके आधार पर पुलिस दोनों पक्षों से कार्रवाई कर रही हैं.

Update: 2021-07-29 16:16 GMT

रीवा. न्यू सरदार पटेल बस स्टैण्ड में बस संचालकों के दो गुटो में मारपीट की घटना घटी है. दोनों पक्षों ने समान थाना में विवाद का आवेदन पत्र दिया है. जिसके आधार पर पुलिस दोनों पक्षों से कार्रवाई कर रही हैं.

बस व्यवसाय को लेकर विवाद

समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों में बस व्यवसाय को लेकर विवाद समाने आया है. दोनो ही पक्ष बस में यात्री बैठाने को लेकर भिड़ गये.

कार्यालय पहुचा विवाद

जानकारी के मुताबिक बस स्टैण्ड में संचालित जय भवानी ट्रेवल्स के कार्यालय में शुक्ला ट्रेवल्स बस का स्टाफ और उनसे जुड़े लोग पहुच गये. जंहा मौजूद जय भवानी बस के लोगो के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही मामला हाथापाई में बदल गया, हांलाकि वहां मौजूद लोगो ने एक दूसरे को पकड़ लिये और विवाद को शांत कराये है. 

कैमरे में कैद हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि बस संचालन को लेकर जय भवानी के कार्यालय में हुआ विवाद कैमरे में कैद है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कारवाई कर रही है. बस स्टैण्ड में यात्री बैठाने को लेकर यह कोई पहला विवाद नही है. इसके पूर्व भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है. जंहा निर्धारित समय के बाद भी दबंग बस संचालक बस में यात्री बैठाते है और यह विवाद का कारण बनता है.

Tags:    

Similar News