रीवा में होटल मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस और परिजनो के बीच हुई नोकझोंक
रीवा। अपहरण की सूचना पर पहुची पुलिस को देखते ही होटल मैनेजर कमलाकांत शुक्ला न सिर्फ मौके से भागने लगा बल्कि उसकी तबियत खराब हो गई, पुलिस उस
रीवा में होटल मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस और परिजनो के बीच हुई नोकझोंक
रीवा। अपहरण की सूचना पर पहुची पुलिस को देखते ही होटल मैनेजर कमलाकांत शुक्ला न सिर्फ मौके से भागने लगा बल्कि उसकी तबियत खराब हो गई, पुलिस उसे अस्पताल ले गई। जंहा डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिए। अस्पताल पहुचे परिजन और पुलिस के बीच नोंकझोक भी हुई है।
Ishwar Pandey को कप्तानी से हटाया, Mohnish Mishra को कमान, T-20 के लिए आज इंदौर रवाना होगी रीवा की क्रिकेट टीम
पैसे का था विवाद
बताया जा रहा है कि मृतक कमलाकांत शुक्ला के भान्जे जीतेन्द्र मिश्रा का रीवा निवासी पुष्पेन्द सिंह से पैसे को लेकर विवाद था। जिस पर कमलाकांत, जीतेन्द सहित अन्य लोग पुष्पेन्द्र को चिरूहुला के पास मंगलवार की शाम मिलने की बात कह कर बुलाए थे। उसे पकड़ एक अधिवक्ता के घर ले गए और उसे एकांत स्थान में ले जाने की चर्चा कर रहे थे। जिसके चलते पुष्पेन्द सिंह को शंका हुई और उन्होने अपनी पत्नी को सूचना दे दिए। उसकी पत्नी ने समय गंवाए बिना पुलिस को यह जानकारी दी। अपहरण की जानकारी लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई और कमलाकांत आदि को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी।
होटल मैनेजर था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक कमलाकांत शुक्ला भोपाल में होटल मैनेजर था। लॉकडाउन लगने के बाद से वह अपने गांव में आकर रह रहा था।
पीएम करवाने तैयार नही थें परिजन
युवक की हुई मौत के बाद परिजन शव का पीएम करवाने के लिए तैयार नही थे। उनका कहना था कि कमलाकांत जीवित है और वे नर्सिग होम में उसका ईलाज करवाना चाहते है। लेकिन पुलिस उन्हे रोक रही है। एक तरफ परिजन ले जाने के लिए दबाब बना रहे थे तो पुलिस शव का पीएम करवाने का दबाब बनाए थी। जिसके चलते दोनो तरफ से विवाद की बात कहती रही। बाद में समझाइस के बाद पुलिस ने शव का पीएम करवा कर परिजनो को सौप दिए।