रीवा में भीषण सड़क हादसा, झोपड़ी के अंदर घुसा ऑटो, कई यात्री हुए घायल
रीवा-सिरमौर मार्ग में ऑटो हुआ हादसे का शिकार;
Rewa Accident News: यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक झोपड़ी में जा घुसा और फिर पलट गया। इस हादसे में ऑटो सवार 4 यात्री घायल हो गए है। दुर्घटना रीवा जिले (Rewa District) के बैंकुठपुर थाना के माड़ो गांव स्थित रीवा-सिरमौर मार्ग की है। सूचना पर पहुची पुलिस ने हादसे में घायल सभी को ईलाज के लिए अस्पताल ले गई।
गांव से रीवा जा रहे थे ऑटो सवार
थाना प्रभारी बैकुंठपुर ने बताया कि ऑटो सवार लोग एक ही गांव के रहने वाले है। वे अपने बड़गैयान गांव से रीवा जरूरी कामों से जा रहे थे। ऑटो अनियंत्रित होने के बाद सड़के के किनारे स्थित एक झोपड़ी में घुस गई थी। इस दौरान कई यात्री घायल हो गए।
लोगो की जमा हो गई भीड़
हाईवे मार्ग में दुर्घटना हो जाने से लोगो की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिससे सड़क मार्ग का आवागमन भी प्रभावित हुआ। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मदद की एवं सड़क मार्ग का आवागमन बहाल करवाया। ज्ञात हो कि इन दिनों शुभ लग्न के चलते यात्री वाहन छमता से ज्यादा यात्री भरकर वाहन दौड़ा रहे हैं तो वहीं ओव्हर लोड़ होने से वाहन को चालक सम्हाल नहीं पाते इसी के चक्कर में दुर्घटनाएं हो रही है।