रीवा में भीषण सड़क हादसाः स्कॉर्पियो सवार 2 लोगो की मौत, 4 घायल, मैहर से लौट रहे थे प्रयागराज
रीवा-प्रयागराज हाईवे (Rewa-Prayagraj Highway) में हादसे से दो की मौत चार घायल;
Rewa Accident News: मैहर से देवी मां की पूजा-अर्चना करके उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज जिला लौट रहे स्कार्पियों सवार आधा दर्जन लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें से दो लोगो की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए है। घटना रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत झिरिया टोला प्लाजा में शनिवार की दोपहर एक से दो बजे के बीच की बताई जा रही है।
डिवाईडर से टकराई स्कार्पियों
बताया जा रहा है कि प्रयागराज जाते समय रीवा सोहगी के टोल प्लाजा में तेज रफ्तारस्कॉर्पियो डिवाईडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के न सिर्फ परखच्चे उड़ गए बल्कि उसमें सबार सभी 6 लोग प्रभावित हो गए।
ये है घटना
थाना प्रभारी ओपी तिवारी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी-70-एफएम-9738 में सवार 6 लोग मैहर स्थित मां शारदा के दर्शन कर रीवा होकर प्रयागराज जा रहे थे। जैसे ही स्कॉर्पियो नेशनल हाईवे 30 के झिरिया टोल प्लाजा के पास पहुंची तो तेज रफ्तार से डिवाइडर से भिड़ कर गई। इसमें चालक और वाहन मालिक की मौत हो गई है जबकि अन्य घायल 4 लोगो को परिजन प्रयागराज ईलाज के लिए लेकर गए है।
इनकी हुई मौत
मृतकों को पहचान स्कॉर्पियो मालिक गजराज यादव 55 वर्ष निवासी बसवार थाना घूरपुर जिला प्रयागराज और चालक कैलाश यादव निवासी कैंट सिटी जिला प्रयागराज के रूप में की गई हैं। जबकि स्कॉर्पियो हादसे में जगन्नाथ पटेल 56, सुरेन्द्र यादव 50, राकेश दुबे 52 और बब्लू यादव 32 घायल हुए हैं।