REWA: ट्रेन में 10 किलो गांजा रखकर ले जा रहे थे तस्कर, छत्तीसगढ़ में पकड़े गए रीवा के 4 आरोपी
MP Rewa News: विंध्य क्षेत्र में गांजा की सप्लाई करने वाले 4 तस्कर छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ लगे है।;
MP Rewa Latest News: विंध्य क्षेत्र में गांजा की सप्लाई करने वाले 4 तस्कर छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ लगे हैं। खास बात यह है कि ट्रेन से अब तस्कर गांजा लेकर अपने ठिकानों तक पहुँच रहें हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ लगा है। जहाँ रायपुर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट ने रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) के बाहर गंज थाना अंतर्गत रेलवे गेट नंबर 2 से 4 लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास बैग जब्त किए हैं।
एक लाख रूपये का गांजा जब्त
सूचना के आधार पर रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने रेलवे स्टेशन चार लोगों का पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो बैगो से 10 किलो 220 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत एक लाख रुपए है। गंज थाने में अपराध क्रमांक 240,22 आईपीसी धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
पकड़े गए ये आरोपी
रायपुर पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में शुभम सोनी पुत्र सूरसरी प्रसाद 23 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर थाना बिछिया, अमित सिंह पटेल पुत्र दिनेश 25 वर्ष निवासी घटेहा थाना जनेह, रोहित सिंह पटेल पुत्र संगम लाल 26 वर्ष निवासी मलपार थाना सोहागी और उत्तम सिंह पटेल पुत्र बलराम 22 वर्ष निवासी कनपुरा थाना जवा जिला रीवा को गिरफ्तार किया है।