TRS College Rewa के पूर्व प्राचार्य रामलला शुक्ला भाजपा में हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा के हांथो ली सदस्यता

Former principal of TRS College Rewa Ramlala Shukla joins BJP: ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रामलला शुक्ला ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।;

Update: 2024-03-13 13:42 GMT

Former principal of TRS College Rewa Ramlala Shukla joins BJP: ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रामलला शुक्ला ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा और सदस्यता समिति के अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सीधी जिले के मूल निवासी रामलाला शुक्ला ने छात्र जीवन में ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव जीत कर रीवा में अपनी पहचान स्थापित की। बाद में इसी महाविद्यालय में व्याख्याता हुए और फिर एक लंबे अरसे तक प्राचार्य का दायित्व भी निभाया । मिलनसार व्यक्तित्व और तेज तर्रार छवि के चलते श्री शुक्ल जहां छात्रों के बीच हमेशा लोकप्रिय रहे वही राजनेताओं से उनकी करीबी ने उन्हें हमेशा सुर्खियों में बनाए रखा। पंचायत से लेकर लोकसभा चुनावों में श्री शुक्ल का हस्तक्षेप परिणाम प्रभावित करता रहा। महाविद्यालय में कार्य करने के दौरान कई बार उन पर संघ के करीबी होने का आरोप भी लगा।

प्राचार्य पद से सेवा निवृत्त होने के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे की श्री शुक्ल भाजपा को ज्वाइन कर सकते हैं अथवा लोक सभा चुनाव में किसी दल से उम्मीदवारी भी कर सकते हैं। देर आए दुरस्त आए की तर्ज पर अंततः आज उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा एवं सदस्यता समिति के अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली।

माना जा रहा है कि रामलला शुक्ल के भाजपा में शामिल होने से ना केवल रीवा और सीधी जिले, अपितु समूचे विंध्य में पार्टी को मजबूती मिलेगी। साथ ही संभाग भर में शिक्षा जगत से जुड़े बुद्धिजीवियों के बीच एक भी घुसपैठ की जा सकेगी। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुष्प हार और भाजपा का उपन्ना पहनाते हुए उनका स्वागत किया और पार्टी परिवार में शामिल किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News