रीवा में अवैध सोनाग्राफी सेंटर में भ्रूण लिंग परीक्षण: स्टिंग ऑपरेशन करने वाले 3 व्यक्तियों को मुखबिर पुरस्कार योजना के तहत मिली ₹125000 की राशि

रीवा में अवैध सोनाग्राफी सेंटर में स्टिंग ऑपरेशन में शामिल टीम को मिली प्रोत्साहन राशि, मुखबिर पुरस्कार योजना से तीन व्यक्तियों को मिली 1.25 रुपए की राशि;

Update: 2023-08-16 15:08 GMT

रीवा. भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) के लिए सोनोग्राफी मशीन के अवैध उपयोग करने वालों पर कठोर कार्यवाही का प्रावधान है। भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना देने वालों को भी मुखबिर पुरस्कार योजना के तहत प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मिश्रा ने बताया कि कटरा पुलिस चौकी के पास घनश्याम ज्वेलर्स के सामने स्थित क्लीनिक में स्टिंग आपरेशन करके सोनोग्राफी के अवैध उपयोग को पकड़ा गया था।

इस संबंध में प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। प्रकरण में शामिल तीन व्यक्तियों को मुखबिर पुरस्कार योजना के तहत एक लाख 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। ब्रम्हदत्त द्विवेदी निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी रीवा को 50 हजार रुपए तथा प्रकरण की पैरवी कर रहे जिला अभियोजक सुनील कुमार शुक्ला को 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई है। स्टिंग ऑपरेशन में शामिल एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है।

रीवा जिले में स्नेह यात्रा का हुआ गरिमामय शुभारंभ

जिले भर में 16 से 26 अगस्त तक स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। राज्य शासन तथा जन अभियान परिषद संयुक्त रूप से संचालित इस यात्रा का शुभारंभ रीवा जिले में गायत्री मंदिर बेलहाई से हुआ। रीवा में स्नेह यात्रा की अगुआई कर रहे संत स्वामी केशवानंद सरस्वती जी चिन्मय मिशन द्वारा यात्रा का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस स्नेह यात्रा ग्राम बेलहाई से फरेदा, हिनौती, इटार पहाड़ होते हुए बघवार पहुंची। बघवार में बड़ी संख्या में उपस्थित आमजनों ने यात्रा का स्वागत किया। बघवार में सर्व समाज समरसता भोज का भी आयोजन किया गया। बघवार में आयोजित कार्यक्रम में संत श्री ने सभी को प्रसाद वितरित किया।

स्नेह यात्रा अगले पड़ाव में ग्राम चौड़ियार एवं हर्दी होती हुई गुढ़ पहुंची। नगर पंचायत गुढ़ के मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में संत स्वामी केशवानंद सरस्वती द्वारा आमजनों से प्रेम और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का जीवन अनुशासित होना चाहिए। अपने परिवार और समाज में हमें सद्भाव और सहयोग के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण से अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

स्नेह यात्रा के प्रथम दिन का समापन गुढ़ में हुआ। गुढ़ में रात्रि विश्राम के बाद 17 अगस्त को स्नेह यात्रा ग्राम बड़ागांव, हरदुआ, भीटी, महसांव, नैकिन, शिवपुरवा, टीकर, मड़वा तथा बांसा होते हुए गोविंदगढ़ पहुंचेगी। स्नेह यात्रा के प्रथम दिन प्रमुख संतों के साथ-साथ जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक, विकासखण्ड समन्वयक सुषमा शुक्ला, समाजसेवी सिद्धार्थ श्रीवास्वत, शंकर्षण द्विवेदी, धीरेन्द्र शुक्ला, प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।

Tags:    

Similar News