रीवा में लापता हुए युवक के अपहरण की आशंका, ग्रामीणों ने घेरा थाना, जांच में जुटी पुलिस

MP Rewa News: परिजनों के अनुसार अमित का क्षेत्र के ही एक युवक से कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था।

Update: 2022-07-24 09:15 GMT

MP Rewa News: चार दिनों से लापता युवक का जब पता नहीं चला तो परिजनों के साथ थाने पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस द्वारा शीघ्र ही युवक का पता लगाने का आश्वासन ग्रामीणों का दिया। युवक का पता लगाने के लिए थाने से पुलिस बल भी रवाना हो गया है। पुलिस का कहना है कि युवक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही युवक का पता लगा लिया जाएगा।

ग्रामीणों की माने तो तरहटी निवासी अमित रजक, शहर के गुड़हाई बाजार स्थित एक चाय की दुकान में कार्य करता है। 20 जुलाई की दोहपर से युवक अचानक लापता हो गया। देर शाम तक जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो परिजनों ने 21 जुलाई को युवक के गुमशुदगी की शिकायत थाने में की। शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा युवक का जब पता लगाने का प्रयास नहीं किया गया तो रविवार को परिजनों ने थाने का घेराव कर लापता युवक का पता लगाने की बात पुलिस को कही। पुलिस द्वारा युवक की पतासाजी शुरू कर दी गई है।

युवक को दी जा रही थी जान से मारने की धमकी

परिजनों ने बताया कि अमित का क्षेत्र के ही एक युवक से कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था। आरोपी आए दिन अमित को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। आरोप है कि संबंधित युवकों ने अमित का अपहरण कर उसे बंधक बना कर रखा है। परिजनों ने आशंका जताई है कि समय रहते अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो आरोपी युवक की हत्या भी कर सकते हैं। हालांकि इस आरोप में कितनी सच्चाई है इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा।

वर्जन

रविवार को तरहटी गांव के लोग थाने आए थे। ग्रामीण लापता युवक का पता लगाने की बात कह रहे थे। परिजनों ने युवक के अपहरण की भी आशंका जताई है। युवक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।  -आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

Tags:    

Similar News