ERI Program: रीवा का यह विद्यालय बना देश का प्रथम 'ईट राइट कैंपस'

Eat Right India Program: रीवा के लिए गौरव का विषय, देश के प्रथम 'ईट राइट कैंपस' के लिए मूकबधिर विद्यालय को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

Update: 2022-04-12 08:00 GMT

Eat Right India Program

Eat Right India Program: रीवा जिले के शासकीय मूकबधिर विद्यालय (Govt Deaf School Rewa) को देश के प्रथम 'ईट राइट कैंपस' का गौरव प्राप्त हुआ है. ERI Initiatives के तहत विद्यालय को प्रथम 'Eat Right Campus' का प्रमाण-पत्र सोमवार को प्रदान किया गया. 

इस सफलता को रीवा के गौरव की तरह देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा 'ईट राइट इंडिया कार्यक्रम' चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत मापदंड निर्धारित किए गए हैं, जिसकों पूरा करते हुए मूकबधिर विद्यालय देश में प्रथम कैंपस के रूप में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी साबिर अली ने बताया कि ईट राइट इंडिया कार्यक्रम (ERI Program) के तहत किचन की स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता, भोजन प्रदान करने के तरीके आदि के आधार पर रीवा के मूकबाधिर विद्यालय (Deaf School Rewa) का चयन किया गया है.

ईट राइट कैंपस के लिए 6 संस्थानों को प्रमाणन

जिले के 6 संस्थानों को ईट राइट कैंपस प्रमाणन प्राप्त हुआ है. इनमें श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा (SSMC Rewa), शासकीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा (District Hospital Rewa), नेत्रहीन एवं विकलांग विद्यालय फूड एवं क्राफ्ट संस्थान रीवा, विन्ध्या हास्पिटल तथा जेपी सीमेंट प्लांट शामिल हैं. ईट राइट इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता से पोषण युक्त आहार के लिए जागरूक करना है.

ईट राइट इंडिया कार्यक्रम के तय मानक

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि गत एक वर्ष से ईट राइट इंडिया कार्यक्रम (Eat Right India Program) के तहत लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. जिन स्थानों में सामूहिक रूप से भोजन बनाया जाता है, उनके किचन का नियमित रूप से निरीक्षण करके निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी.

Tags:    

Similar News