रीवा में रोजगार मेला आज

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवकों-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये जिला रोजगार कार्यालय एवं वर्क टू गेदर द्वारा संयुक्त रूप से 13 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।;

Update: 2024-01-13 03:49 GMT

रीवा. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवकों-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये जिला रोजगार कार्यालय एवं वर्क टू गेदर द्वारा संयुक्त रूप से 13 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में वर्क-टूगेदर रीवा, आईसेक्ट रीवा (एल एण्ड टी इंदौर), प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, प्रगतिशील बायोटेक रीवा एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा युवकों का चयन किया जायेगा।

रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती 13 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा लें। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये युवाओं को 10वीं एवं 12वीं कक्षा, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई एवं बीई परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो। युवक का ट्रेनीज पद पर चयन होने पर 10 हजार रूपये से 30 हजार रूपये तक देय होगा। युवक अपने साथ अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर आयें।

Tags:    

Similar News