केंद्रीय जेल रीवा के डिप्टी जेलर को हटाया गया: जेल से छूटे कैदी ने डिप्टी जेलर के अवैध वसूली की शिकायत की थी, शासन ने अधिकारी को हटाया

रीवा केंद्रीय जेल से छूटे बंदी ने मानवाधिकार आयोग में डिप्टी जेलर के अवैध वसूली की शिकायत की थी.;

Update: 2023-05-06 14:01 GMT

रीवा. केन्द्रीय जेल रीवा में अवैध वसूली के लिए बंदी को प्रताड़ित करने की शिकायत सही मिलने पर डिप्टी जेलर को शासन ने हटा दिया है। साथ ही डिप्टी जेलर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। जेल में बंदियों से अवैध वसूली की शिकायतें इससे पूर्व भी सामने आती रही हैं, अब कार्रवाई से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है।

केन्द्रीय जेल रीवा में बंदी कमल सिंह बघेल बंद था, जिसको डिप्टी जेलर प्रशांत चौहान द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। बंदी के साथ जेल के अंदर मारपीट भी की गई थी। दिसम्बर 2022 में बंदी जब जेल से छूटा तो डिप्टी जेलर की शिकायत मानवाधिकार आयोग से की। आरोप लगाया कि वे रुपए देने का दबाव डाल रहे थे और रुपए नहीं देने पर जेल के अंदर ही उसको प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी वजह से मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था।

जेल में अवैध वसूली की शिकायत मानवाधिकार आयोग ने जांच के लिए डीजी जेल के पास भेजा। डीजी जेल के आदेश पर जबलपुर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने मामले की जांच की। जांच में पता चला कि बंदी को डिप्टी जेलर द्वारा प्रताड़ित किया गया था। जेल अधीक्षक द्वारा जांच प्रतिवेदन शासन को देने पर तत्काल डिप्टी जेलर को रीवा से हटाकर सिवनी जेल में पदस्थ कर दिया गया है। डिप्टी जेलर रीवा में अटैचमेंट पर पदस्थ थे, जिसकी वजह से वापस भेज दिया गया।

दिसम्बर 2022 माह में बंदी जेल से छूटा था जिसने डिप्टी जेलर के खिलाफ शिकायत की थी। डीजी जेल के आदेश पर जबलपुर जेल अधीक्षक ने शिकायत की जांच की और जो शिकायत सही पाई गई है, जिस पर उनको यहां से हटाया गया है।- एसके उपाध्याय, जेल अधीक्षक

Tags:    

Similar News