रीवा-अयोध्या के बीच नई ट्रेन चलाने की मांग
रीवा-अयोध्या के बीच नई ट्रेन चलाने के लिए रीवा सांसद ने पमरे के डीआरएम को लिखा पत्र।;
Rewa Ayodhya Train: रीवा। रीवा से अयोध्या के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग रीवा सांसद ने उठाई है। इस बाबत रीवा सांसद जर्नादन मिश्र ने मण्डल रेल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे को पत्र लिखा है।
इस पत्र में रीवा सांसद ने लेख किया है कि विंध्य क्षेत्र रीवा, सतना से अयोध्या के लिए कोई भी यात्री ट्रेन नहीं है, जिसके चलते रीवा, सतना, सीधी, मानिकपुर, डभौरा, शंकरगढ़ के तीर्थ यात्रियों को अयोध्या पहुँचने परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यदि रीवा से अयोध्या 365 किलोमीटर की दूरी में यह ट्रेन चलाई जाती है तो रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी और यात्रियों को भी सुविधा मिल जायेगी। इस लिहाज से रीवा सांसद ने रीवा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ होते हुए अयोध्या तक ट्रेन चलाने की मांग पत्र में उल्लेखित है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या तीर्थ स्थल का गौरवशाली सनातनी अतीत है। इस कारण विंध्य क्षेत्र के भी लाखों हिंदू धर्मावलम्बी अयोध्या जाने आतुर रहते हैं परंतु सीधे अयोध्या जाने तक ट्रेन न मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी के मद्देनजर रीवा सांसद ने उक्त पत्र रेल प्रशासन को लिखा है।