रीवा में छात्र पर जानलेवा हमला: पैसे ना देने पर बदमाशों ने की मारपीट, हवाई फायर किया

रीवा में TRS कॉलेज के छात्र पर बदमाशों ने हमला कर दिया। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।;

facebook
Update: 2024-11-05 05:42 GMT
रीवा में छात्र पर जानलेवा हमला: पैसे ना देने पर बदमाशों ने की मारपीट, हवाई फायर किया
  • whatsapp icon

मध्यप्रदेश के रीवा शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार शाम को टीआरएस कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्र आयुष पाठक पर आधा दर्जन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना आकृति टॉकीज के पास की है, जहां आयुष चाय पीने गया था।

बदमाशों ने आयुष को घेर लिया और उससे पैसे मांगने लगे। आयुष द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया।

किसी तरह अपनी जान बचाकर आयुष वहां से भागा और पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आयुष ने बताया कि शुभम परौहा, रवि पांडेय, एसके और प्यारे समेत आधा दर्जन युवक उसे कई दिनों से पैसे के लिए परेशान कर रहे थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News