COVID-19 in REWA / रीवा में फूटा कोरोना बम! पिछले 24 घंटे में मिलें 42 नए संक्रमित, 30 शहर में मिलें
New Coronavirus Cases in Rewa / रीवा. रीवा जिले में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में जिले भर से 42 नए पॉजिटिव केस सामने आएं हैं. जिनमें से 30 संक्रमित शहरी क्षेत्रों के हैं.
New Coronavirus Cases in Rewa / रीवा. रीवा जिले में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में जिले भर से 42 नए पॉजिटिव केस सामने आएं हैं. जिनमें से 30 संक्रमित शहरी क्षेत्रों के हैं.
एक हफ्ते में 182 नए कोरोना संक्रमित मिलें
रीवा में एक बार फिर कोरोना का कम बैक हुआ है. आगाज भी तेजी से हो रहा है. बात एक हफ्ते की करें तो रीवा में 182 नए मरीज मिले हैं. इससे रीवा प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है. रविवार को आई कोरोना जांच की रिपोर्ट चौकाने वाली रही है. शनिवार की शाम से रविवार की शाम 6.30 बजे तक जिले में 42 नए संक्रमित मिले हैं. ये 646 लोगो की जांच में से निकले पॉजिटिव केस हैं.
कहाँ से कितने केस
रविवार को रीवा शहर से 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद सबसे अधिक मरीज मऊगंज और सिरमौर में मिलें हैं, दोनों ही क्षेत्रों से 4-4 लोग संक्रमित बताए जा रहें हैं. हनुमना से 2 रायपुर कर्चुलियान एवं गोविन्द गढ़ से 1-1 संक्रमितों की पुष्टि हुई है.
दिन - कोरोना मरीज की संख्या
29 मार्च, सोमवार - 19
30 मार्च, मंगलवार - 28
31 मार्च, बुधवार - 25
1 अप्रैल, गुरुवार - 20
2 अप्रैल, शुक्रवार - 21
3 अप्रैल, शनिवार - 29
4 अप्रैल, रविवार - 42
अब तक 4,565 संक्रमित
जिले में अब तक 4,565 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
लोग लापरवाह, पर कोरोना बेपरवाह
रीवा में वैक्सीनेशन और कोरोना की जांच में तेजी के लिए कहा गया है. लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने एवं फालतू भीड़ भरी जगहों में न जाने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग हैं की अब भी नहीं मान रहें. यानि लोग जितना ही लापरवाह हो रहें हैं कोरोना का संक्रमण उतना ही अधिक बेपरवाह हो रहा है. अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में भयावह स्थिति देखने को मिलेगी.