REWA में फूटेगा CORONA बम, कोरोना मरीज को लेने पहुंची टीम से भिड़े परिजन, एक दिन पहले ही तेरहवीं 250 से 300 लोग हुए थे शामिल
मध्यप्रदेश में कोरोना ने तेजी से पकड़ बना ली है. CORONA के प्रकोप ने अब तो मुख्यमंत्री शिवराज को नहीं छोड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक मामला लखौरीबाग से आया जहां क शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लेने पहुंची टीम पर मरीज के परिजन भड़क गए लगभग 3 घंटे तक चल रहे विवाद में पुलिस भी तमाशा देखती रही.
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संक्रमित व्यक्ति को लेने के लिए उसके घर पहुंचे तो मरीज के परिजनों ने उनका विरोध करना शुरु कर दिया। परिजन मरीज को अस्पताल नहीं ले जाने देना चाहते थे। घर की महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग के अमले और पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई।
परिजन के विरोध को देखते हुए पहले तो मरीज को लेने पहुंचे अमले ने अपने पैर खींच लिए और घर से दूर खड़े होकर परिजन को समझाइश देते रहे। करीब 3 घंटे तक समझाइश देने के बाद आखिरकार अमला मरीज को अपने साथ आइसोलेट वार्ड लेकर आया.
एक दिन पहले ही तेरहवीं का कार्यक्रम हुआ है जिसमें करीब 250 से 300 की संख्या में लोगों के शामिल होने की सूचना मिल रही है। जिसके बाद प्रशासन के होश उड़ गए. अब रीवा में तेजी से फ़ैल रहे वायरस को रोकना नामुमकिम लग रहा है और तेरहवी में शामिल व्यक्ति पूरे रीवा में कोरोना को लेकर अपने पैर पसार चुके होंगे। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है और संक्रमित व्यक्तियों की तलाश में जुट गई है.