सरकारी विमान से रीवा पहुंची Remedicivir Injection की खेप

रीवा (Rewa News in Hindi) . कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण अतिगंभीर मरीजों को जीवन रक्षक दवाई के तौर पर दिये जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) के 18 वॉक्स शासकीय वायुयान द्वारा रीवा पहुंचे।

Update: 2021-04-15 20:14 GMT

रीवा (Rewa News in Hindi) . कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण अति गंभीर मरीजों को जीवन रक्षक दवाई के तौर पर दिये जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) के 18 वॉक्स शासकीय वायुयान द्वारा रीवा पहुंचे।

रीवा स्थित चोरहटा हवाई पट्टी (Chorhata Airstrip, Rewa) में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. प्रमोद पाठक एवं डीन संजय गांधी अस्पताल डॉ. मनोज इंदुलकर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप प्राप्त की। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रदेश के विभिन्न संभागों व जिलों में भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय वायुयान से 18 वॉक्स की खेप रीवा पहुंची। प्रत्येक वॉक्स में 48 वायल्स हैं।

प्राप्त किये गये 18 वॉक्सों में 10 वॉक्स संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाओं को तथा 4-4 वॉक्स मेडिकल कालेज रीवा व मेडिकल कालेज शहडोल को पुर्न आवंटित किये गये। चोरहटा हवाई पट्टी में इस दौरान अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ. एस.डी. गर्ग, डॉ. संजीव शुक्ला, उप संचालक सतीश निगम उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News