उग्रवादी हमले में शहीद हुए Commandant Viplav Tripathi का Rewa से था गहरा नाता, Sainik School में की थी पढ़ाई
शहीद हुए कमांडेंट विप्लव त्रिपाठी (Commandant Viplav Tripathi) का रीवा से गहरा रिश्ता था.
रीवा (Rewa News): मणिपुर में उग्रवादी हमले (Militant attack in Manipur) के दौरान शहीद हुए कमांडेंट विप्लव त्रिपाठी (Commandant Viplav Tripathi) का रीवा से गहरा रिश्ता था। उन्होने रीवा के सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने के बाद आर्मी ज्वाइन किए थे। जानकारी के तहत कमांडेंट विप्लव का जन्म 1980 में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई रायगढ़ में ही हुई।
विप्लव 1992 से 1999 तक रीवा के सैनिक स्कूल में रहकर पढ़ाई किए थें। कमांडेंट विप्लव ने वर्ष 2001 में सेना जॉइन की थी। इसके बाद डिफेंस स्टडी में एमएससी किया। जिसके बाद उन्हें प्रमोशन दिया गया और उनकी तैनाती असम राइफल्स में की गई।
पत्नी और बेटे की भी हुई मौत
उग्रवादी हमले में कमांडेंट विप्लव त्रिपाठी 41 वर्ष के साथ ही उनकी पत्नी अनुजा शुक्ला (Anuja Shukla) 37 और 6 वर्ष के बेटे अवीर त्रिपाठी ने भी अपनी जान गंवा दी है। घात लगाए उग्रवादियों ने आईडी ब्लास्ट कर उनकी गाड़ी को उड़ा दिया। जिसमें विप्लव और उनकी पत्नी एवं बच्चे सवार थें। शहीद विप्लव के पिता सुभाष त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार है। उनका छोटा भाई भी सेना में सेवाएं दे रहा है।
सैनिक स्कूल में शोक
विप्लव के शहीद होने की जानकारी जैसे ही रीवा के सैनिक स्कूल स्टाफ को लगी तो हर कोई इस घटना से स्तबध और स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई है। कमांडेंड विप्लव की डेढ़ वर्ष पहले ही मणिपुर में पोस्टिंग हुई थी। उससे पहले वह मेरठ कैंट में थे। एक वर्ष पूर्व वे अपने घर आए हुए थें और रिटायरमेंट के बाद रायगढ़ में रहने का वादा किया था।