रीवा: साथियों ने ही टेलर मास्टर को उतारा था मौत के घाट, शराब पार्टी में विवाद के बाद हत्या
Rewa MP News: रीवा जिले के अंतरैला थाना क्षेत्र में हुई अंधी हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।;
Rewa MP News: जिले के अंतरैला थाना की पुलिस ने टेलर मास्टर की अंधी हत्या के तह तक पहुचने के साथ ही, हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुचा दिया है। अंतरैला थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि टेलर मास्टर दादू वर्मा की हत्या उसके तीन साथियों ने मिलकर की थी। हत्या को हादसा बनने के लिए शव को यात्री प्रतिक्षालय में फेक दिए थें।
तीन आरोपी गिरफ्तार
अंतरैला पुलिस हत्या के आरोप में नीरज सिंह एवं उसके डम्फर कर्मचारी शैलेन्द्र वर्मा एवं नवीन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार नीरज सिंह मेटाना कंपनी द्वारा बनाई जा रही नहर में पिटी कांट्रेक्टर के रूप में नहर निर्माण का काम कर रहा है, जबकि शैलेन्द्र वर्मा एवं नवीन पांडे उसके डम्फर के कर्मचारी बताए जा रहे है।
शराब पार्टी में विवाद
बताया जा रहा है कि 12 दिसंबर की शाम मृतक दादू वर्मा अपनी दुकान बंद करके घर जाने के लिए निकला था। जहां वह नीरज सहित शैलेन्द्र वर्मा एवं नवीन पांडे के साथ मिलकर शराब पार्टी करने लगा। शराब का नशा चढ़ते ही बहस शुरू हो गई और मामला गाली-गलौज तक जा पहुचा, जहां दादू वर्मा पर नीरज और उसके दोनों कर्मचारियों ने मिलकर डंडा-राड से हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिए।
परिजन हत्या का लगा रहे थें आरोप
ज्ञात हो कि 13 दिसंबर की सुबह दादू वर्मा का शव मिलने के बाद उसके शरीर में मौजूद चोट के निशान से परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रख दिए थें। परिजनों की मांग पर पुलिस ने अस्वस्थ किया था कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। जिस पर पुलिस को सफलता मिल गई।