REWA: एडिशनल एसपी बता कर पेट्रोल पम्प संचालक से ठगी, बदमाशो ने ऐठे 60 हजार रूपये

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में पेट्रोल पम्प संचालक से 60 हजार रूपए की ठगी।

Update: 2021-10-30 10:14 GMT

rewa news 

रीवा। फोन पर खुद को एडिशनल एसपी बता कर पेट्रोल पम्प संचालक से बदमाशो ने 60 हजार रूपए ऐठ लिए है। यह घटना शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत जयस्तंभ चौराहे में संचालित पेट्रोल पम्प की है। घटना की शिकायत पेट्रोल पम्प संचालक रामनिवास अग्रवाल ने थाना में की है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कार्रवाई कर रही हैं।

ऐसे रची कहानी

बताया जा रहा है कि बदमाशो ने बड़े ही शातिर तारीके से इस ठगी की घटना को अंजाम दिए हैं। पेट्रोल पम्प संचालक ने बताया कि यातायात थाने का मुशी उनके कार्यालय पहुचा और बताया कि एडिशनल एसपी सर से बात कर ले। पुलिस अधिकारी का नाम आने के कारण श्री अग्रवाल ने फोन पर बात की। उन्होने बताया कि फोन पर बात करने वाले ने अपने को एएसपी रीवा बताते हुए एक नबंर दिए और उसमें 60 हजार रूपये ट्रांर्सफर करने को कहा। पहले तो वे काफी सोच-विचार और पूछताछ किए, लेकिन बाद में ठगराजों के झांसे में आ गए। उन्होने बताए नंबर पर 60 हजार रूपए खाते में डाल दिए। बाद में मामला संदिग्ध लगने पर उन्होने इसकी शिकायत थाना में की है।

पहले भी हो चुकी है घटना

पेट्रोल पम्प संचालक से ठगी का यह कोई पहला मामला नही है। इसके पूर्व भी बदमाशों ने अपने को अधिकारी बता कर व्यापारी को अपना निशाना बनाते हुए पैसों की ठगी कर चुके है। तो वही अब शहर के अंदर ही संचालित पेट्रोल पम्प संचालक से ठगी की घटना सामने आ गई है। वही एएसपी शिवकुमार वर्मा का कहना है कि अगर इस तरह के फोन कोई करता है और अपने को अधिकारी बताता है तो भी लोग उनके झांसे में न आए और जांच परख कर लें। समय पर इसकी सूचना दें।

Tags:    

Similar News