Facebook आईडी में धर्म छिपा कर यूपी के युवक ने रीवा की लड़की से जानी उसकी सीक्रेट, अब कर रहा ब्लैकमेल, युवती ने उठाया यह कदम

रीवा (Rewa News) : शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई है। युवती का आरोप है कि यूपी का रहने वाला सद्दाम खान उससे धर्म छिपाकर दोस्ती की और उसका सीक्रेट लेने के बाद उसे ब्लैकमेल कर रहा है।;

Update: 2021-07-18 20:46 GMT

रीवा (Rewa News) : शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई है। युवती का आरोप है कि यूपी का रहने वाला सद्दाम खान उससे धर्म छिपाकर दोस्ती की और उसका सीक्रेट लेने के बाद उसे ब्लैकमेल कर रहा है।

4 वर्ष पूर्व हुई थी जान पहचान

पीड़िता ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व फेसबुक से उसकी जान पहचान हुई थी। जिसमें वह साउदी अरब का निवासी बताया था। इतना ही नही वह अपने को हिंदु बता रहा था। बातचीत करके वह उसकी सभी सीक्रेट अपने मोबाईल में स्टोर कर लिया। जिसके बाद वह उसे न सिर्फ ब्लैकमेल कर रहा है बल्कि अब घरवालों को उसका सीक्रेट भेज कर उसका जीवन खराब कर दिया है।

संकट में जीवन

पीड़िता का कहना है कि उसके अब दो बच्चे है और उसका जीवन संकट में है। पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। जिससे ऐसे लोगो को सजा मिल सकें।

Similar News