रीवा: डायल 100 में फोन कर पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज कर दी धमकी, पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

रीवा- डायल 100 एक ऐसी सेवा है जिसके बारे में हर कोई जानता है।

Update: 2022-12-03 10:17 GMT

रीवा- डायल 100 एक ऐसी सेवा है जिसके बारे में हर कोई जानता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि डायल 100 में फोन कर यहां कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ गाली-गलौज करते हैं बल्कि धमकी भी देते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में मनगवां पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने डायल 100 में फोन कर पुलिसकर्मियों से अभद्रता से बात कर गाली-गलौज की। जिले के मनगवां थाना की पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

क्या है मामला

बताया गया है कि मनगवां निवासी मनोज कुमार पटेल पुत्र रघुनंदन प्रसाद पटेल ने गत दिवस डायल 100 में फोन किया था। इस दौरान आरोपी ने मारपीट की एक शिकायत की। बताया गया है कि आरोपी ने इस दौरान डायल 100 के पुलिसर्मियों से जम कर अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की।

भोपाल से आया कार्रवाई का निर्देश

मनगवां पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए पुलिस मुख्यालय भोपाल से निर्देश आया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को धर दबोचा। पुलिस की माने तो भविष्य में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

झूंठी पाई गई शिकायत

जांच में पता चला कि आरोपी शातिर बदमाश है, उसके द्वारा पूर्व में भी इस तरह की झूंठी शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।

वर्जन

डायल 100 में फोन कर पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। युवक को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।

जेपी पटेल, थाना प्रभारी मनगवां

Tags:    

Similar News