रीवा में वृद्धा की अंधी हत्या का पर्दाफास, पड़ोसी ही निकला आरोपी, नाबलिग के साथ मिलकर की थी वारदात
रीवा के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत मड़ियारी गांव में वृद्ध महिला की हत्या के आरोपी गिरफ्तार;
Rewa MP News: रीवा जिले के बैकुठंपुर थाना अंतर्गत मड़ियारी गांव में वृद्धा पार्वती की अंधी हत्या का पुलिस ने 5 दिन में पर्दाफास कर दिया है। की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि हत्या के आरोप में महिला के पड़ोसी सहित एक नाबलिग को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान उन्होने घटना की पूरी कहानी न सिर्फ बया किए बल्कि महिला के घर से चोरी किए गए आभूषण आदि भी बरामद करवाए है।
धन के लालच में हत्या
पुलिस कप्तान ने बताया कि पड़ोसी को शक था कि महिला घर में काफी पैसे व सोना-चांदी आदि रखे हुए है। वे चोरी करने की नीयत से घर में घुसे थे। जहां उन्हे लगा कि महिला उन्हे पहचान लेगी। जिसके चलते महिला की हत्या करने के बाद घर में जो पैसे-आभूषण आदि मिले उसे ले गए थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी के सामान भी बरामद कर लिए है।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस लगातार गांव में सर्च कर रही थी। इस दौरान पता चला कि उसका पड़ोसी घटना दिनांक से घर में नही है। पतासाजी के बाद वह सतना जिले में अपने रिश्तेदार के घर में पाया गया। पुलिस उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की।
पुलिस टीम को मिला 10 हजार रूपये का ईनाम
अंधी हत्या मामले में बेहतर काम करने वाली पुलिस टीम को रीवा पुलिस कप्तान ने 10 हजार रूपये के ईनाम देने की घोषणा किए है। उन्होने बताया कि यह ब्लाइड मार्डर को खोलना एक चुनौती थी और पुलिस इसमें खरी उतरी है।