Rewa-Mumbai Train को लेकर Big Update
Rewa-Mumbai Train: रीवा-मुम्बई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन अब 28 जून तक होगा। इस ट्रेन के संचालन अवधि में वृद्धि की सूचना पश्चिम मध्य रेलवे ने जारी कर दी है।;
REWA-CSMT-REWA WEEKLY SPECIAL EXPRESS TRAIN: रीवा-मुम्बई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन अब 28 जून तक होगा। इस ट्रेन के संचालन अवधि में वृद्धि की सूचना पश्चिम मध्य रेलवे ने जारी कर दी है। पूर्व में तय अवधि के अनुसार ट्रेन का संचालन 29 मार्च तक होना था, इस अवधि को अब बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है कि रीवा-मुम्बई ट्रेन का संचालन विगत 28 अप्रैल 2022 से हो रहा है। विगत दो वर्षों में इस ट्रेन से रेलवे को पर्याप्त राजस्व प्राप्त हुआ, जिसके चलते ट्रेन का संचालन अभी तक हो रहा है। इस लिहाज से ही ट्रेन के फेरे बढ़ाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है परंतु इस पर अभी तक रेल प्रशासन कोई निर्णय नहीं ले पाया है। अभी गत 22 फरवरी को पमरे पुरामशदात्री समिति की बैठक में भी यह मुद्दा पहुँचा। तब रेल प्रशासन ने बताया कि इस ट्रेन के फेरे बढ़ाने का प्रस्ताव अस्चिल भारतीय समय सारिणी सभा- 2023 को भेजा गया है। इस प्रस्ताव पर स्वीकृति अभी तक नहीं मिल पाई है।
बता दें कि रीवा स्टेशन से गाड़ी संख्या 02187 प्रत्येक गुरूवार को शाम 4 बजे रवाना होती है और अगले दिन दोपहर 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन मुम्बई पहुंचती है। ऐसे ही प्रत्येक शुकवार को मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे गाड़ी संख्या 02188 की रवानगी रीवा स्टेशन के लिए होती है तथा प्रत्येक शनिवार रात 8.55 बजे उक्त ट्रेन रीवा स्टेशन पर आती है। इस ट्रेन में कुल 21 कोच हैं। इनमें सामान्य श्रेणी के 6 और 8 शयनयान श्रेणी के कोच ट्रेन में लगाये गए हैं।
इसके अतिरिक्त 3 तृतीय एसी कोच, 1-1 प्रथम, द्वितीय एसी कोच व 2 एसएलआर कोच ट्रेन में हैं। इस ट्रेन का ठहराव सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाह, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशन में निर्धारित है। छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से चलकर भी ट्रेन इसी रास्ते वापस आती है।