Rewa-Bilaspur Express Train को लेकर BIG UPDATE
इन दिनों तेजी से रुट चेंजिंग और ट्रेनों के रद्द होने की खबर बढ़ रही है.
Rewa-Bilaspur Express Train: इन दिनों तेजी से रुट चेंजिंग और ट्रेनों के रद्द होने की खबर बढ़ रही है. दरअसल कई रेल लाइन में काम के चलते ट्रेनो को रद्द किया जा रहा है. South East Central Railway Administration ने बताया की अभी हाल ही में 22 ट्रेनों को 2 सितंबर से रद्द किया था उनमें से 6 ट्रेनों को दो और तीन दिन पहले ही रद्द कर दिया है. ऐसे में राखी के त्योहार में घर आने वाली मैहर, रीवा, सतना क्षेत्र की बहुत सी बहनों को आना कैंसिल करना पड़ा है। आने के लिए तो उनके लिए ट्रेन का इंतजाम था लेकिन वापस जाने मेें उन्हें परेशानी होती.
मिली जानकारी के मुताबिक तीसरी रेल लाइन के विद्युतीकृत के काम के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम तेजी से होने जा रहा है. ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में 2 से 8 सितम्बर तक काम होना है.
कुछ ट्रेनों के रद्द होने की तारीखें बदलीं.
1 से 9 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
31 अगस्त से 8 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
1 से 10 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
30 अगस्त से 8 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
1 से 7 सितंबर तक ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2 से 8 सितंबर तक ट्रेन नंबर 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।