रीवा के किसानो के हित में कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा निर्देश, कहा- तुरंत निरीक्षण कर रिपोर्ट दें

Update: 2024-05-23 02:58 GMT

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों से गेंहू का उपार्जन किया गया है उन्हें तीन दिवस में भुगतान सुनिश्चित करें। प्रत्येक खरीदी केन्द्र से गेंहू के परिवहन तथा सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था कराएं। सर्वेयर एप में तकनीकी बाधा एक-दो दिन में दूर हो जाएगी। उपार्जित गेंहू के स्वीकृति पत्रक तथा बिल तत्काल जनरेट कराकर भुगतान सुनिश्चित करें। जिन खरीदी केन्द्रों में अभी भी अधिक मात्रा में गेंहू की आवक हो रही है वहाँ निरीक्षण करके रिपोर्ट दें। जिन खरीदी केन्द्रों में गेंहू की आवक बंद हो गई है वहाँ शत-प्रतिशत गेंहू का उठाव करके खरीदी केन्द्र बंद करने की प्रक्रिया आरंभ करें।

कलेक्टर ने कहा कि 12 खरीदी केन्द्रों में अभी भी गेंहू की अधिक मात्रा उपलब्ध है। इसका अतिरिक्त वाहन लगाकर तत्काल परिवहन कराएं। जिला आपूर्ति अधिकारी तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम समितियों से सीधे सम्पर्क करके परिवहन संबंधी कठिनाईयाँ दूर करें। बैठक में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्रीमती शिखा सिंह वर्मा ने बताया कि अब तक उपार्जित गेंहू के 92 प्रतिशत का परिवहन हो चुका है।

किसानों को अब तक 179 करोड़ रुपए का भुगतान उनके खाते में कर दिया गया है। शेष राशि के भुगतान की प्रक्रिया जारी है। पोर्टल में तकनीकी बाधा के कारण कुछ कठिनाई हो रही थी जिसे आज दूर कर लिया जाएगा। परिवहनकर्ताओं को भी भुगतान किया जा रहा है। शासन द्वारा निर्देश प्राप्त होने के बाद ही खरीदी केन्द्र बंद किए जाएंगे। जिले के आधे से अधिक खरीदी केन्द्रों में गेंहू की आवक बहुत कम हो गई है। बैठक में जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला, जिला प्रबंधक वेयरहाउस कमल बागरी, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी उपस्थित रहे।

Similar News