रीवा में बच्चों की किताबो से खेला जा रहा सट्टा, जानें पूरा मामला

शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत घोघर में संचालित रीवा जनपद शिक्षा केन्द्र से पुस्तकें लगातार हो रही चोरी;

Update: 2022-11-30 13:11 GMT

Rewa MP News: जुआड़ियो एवं नशेड़ियो को अपना शौक पूरा करने के लिए रीवा जनपद शिक्षा केन्द्र में स्टोर की गई पुस्तकें काम आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां से लगातार पुस्तकें सहित अन्य सामान चोरी हो रहे है। जिससे जनपद शिक्षा केन्द्र का स्टाफ परेशान है। यह घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत घोघर जनपद शिक्षा केन्द्र के स्टोर रूम से सामने आ रहा है।

7 दिन में तीन बार चोरी

बताया जाता है कि 7 दिन पूर्व यहां चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत जनपद शिक्षा केन्द्र के बीआरसी द्वारा की गई थी। उसके बाद लगातार दो बार चोरी हो चुकी है। बीआरसी राजेन्द्र यादव का कहना है कि लगातार यहां चोरी हो रही हैं। यहां आसपास कबाड़ियो के साथ ही जुआड़ियो एवं नशेड़ियो का जमावड़ा रहता है। माना जा रहा है कि स्टोर रूम से किताबे वे चोरी करके अपने शौक को पूरा कर रहे है।

यहां संचालित है तीन कार्यालय

बताया जा रहा है कि घोघर का यह परिसर शिक्षा केन्द्र के रूप में जाना जाता है। यहां रीवा जनपद शिक्षा केन्द्र का कार्यालय एवं पुस्तकों का स्टोर रूम होने के साथ ही स्कूल एवं हॉस्टल भी संचालित है। यहां से चोर पुस्तको के साथ ही हॉस्टल से तकिया, बिस्तर एवं चद्दर चोरी करके ले जा रहे है, तो वहीं स्कूली बच्चो की पढ़ाई के लिए रखी गई पुस्तकों की चोरी करके वे कबाड़ के भाव 10 रूपये किलों में बेच कर रात-दिन सट्टा पर्ची काट रहे है।

खामोश है पुलिस

सरकारी पुस्तकों की चोरी होने की सूचना के बाद भी पुलिस ऐसे लोगो के खिलाफ कोई एक्शन नही ले रही है, जिससे सटोरियों एवं नशेड़ियों के हौसले बुलंद है और स्टोर रूम से पुस्तकें चोरी करके सट्टा में किस्मत अजामा रहे है।

Tags:    

Similar News