सीएम शिवराज के रीवा दौरे से पहले भाजपा विधायक की तबियत बिगड़ी, इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती हुए
रीवा जिले के मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति की तबियत ख़राब हो जाने की वजह से संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 9 जून को रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र के दौरे पर आ रहें हैं. इसके ठीक पहले मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति की तबियत ख़राब हो गई और उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भाजपा समर्थकों के मुताबिक़, मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति सीएम के त्योंथर दौरे को क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहें थें. वे कुछ दिन पहले ही भोपाल से आए थें. तभी से उनकी तबियत ख़राब बताई जा रही है. बुधवार रात दिक्कत होने के चलते उन्हें संजय गांधी अस्पताल (SGMH) रीवा में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों के मुताबिक़, विधायक पंचूलाल प्रजापति की जांच कराई गई, जिसमें हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई है. इसलिए एहतियातन उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि विधायक को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.
तीन बार के विधायक हैं पंचूलाल
भाजपा नेता पंचूलाल प्रजापति तीन बार के विधायक हैं. पहली बार 1998 में आरक्षित सीट देवतालाब से विधायक निर्वाचित हुए थें. दूसरी बार भी वे इसी सीट से विधायक बनें. तीसरी बार 2018 में पंचूलाल मनगवां की आरक्षित सीट से विधायक बनें हैं, इसके पहले 2008 में उनकी पत्नी पन्नाबाई प्रजापति मनगवां से विधायक रह चुकी हैं.
आज सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा में
आज शुक्रवार 9 जून को सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा दौरे पर हैं. वे जिले के त्योंथर क्षेत्र के कोलगढ़ी में कोल भवन का भूमिपूजन करने आ रहें हैं. इसके लिए संभाग भर के भाजपा जनप्रतिनिधि और नेता उनके दौरे की तैयारियों में लगे हुए हैं.