बदमाशों ने एटीएम मशीन में हाथ डालकर निकाले 2.40 लाख, जानकर भौचक रह गए बैंक अधिकारी : REWA NEWS

रीवा। एटीएम फ्राड पैसे लूटने के क्या-क्या तरीके खोज लेंगे स्वयं बैंक अधिकारी भी शायद न समझ सकें, लेकिन बदमाशो ने नया तरीका अपनाते हुए एटीएम से 2.40 हजार रुपये निकाल लिये। इस तरह की फ्राडगिरी कहीं और नहीं बल्कि रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम में की गई है। जांच में जो बात सामने आई वह हैरान करने वाली रही। 

Update: 2021-03-24 18:42 GMT

रीवा। एटीएम फ्राड पैसे लूटने के क्या-क्या तरीके खोज लेंगे स्वयं बैंक अधिकारी भी शायद न समझ सकें, लेकिन बदमाशो ने नया तरीका अपनाते हुए एटीएम से 2.40 हजार रुपये निकाल लिये। इस तरह की फ्राडगिरी कहीं और नहीं बल्कि रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम में की गई है। जांच में जो बात सामने आई वह हैरान करने वाली रही। 

ऐसे निकाले रुपये

जानकारी अनुसार एटीएम फ्राड दो बैंकों के एटीएम में छेड़छाड़ करके 1.40-1.40 लाख रुपये पार कर दिये हैं। बताया गया है कि बदमाशो ने एटीएम का ढ़क्कर खोल कर रुपये जमा किये और जैसे ही रुपयों का काउंट खाते में हो जाता वे हाथ डालकर मशीन से रुपये खींच लेते है। इस तरह से समान स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 1.40 लाख रुपये की फ्राडगिरी की। इसी तरह एक अन्य बैंक के एटीएम से 1.40 लाख रुपये का फ्राड किया गया है। 

और बैंक अधिकारी रह गये हैरान

इस फ्राड की पोल तब खुली जब बैंक के अधिकारी ने देखा कि खाते में रुपये जमा तो हुए हैं लेकिन काउंट रुपये कम पड़ रहे हैं। अधिकारी परेशान हो गये। कई बार हिसाब-किताब करने के बाद जब पैसे का मिलान नहीं हो पाया तो फिर इसकी गहराई से तहकीकात की गई। जहां मामले उजागर हुआ कि जो व्यक्ति रुपये जमा कर रहा था वहीं व्यक्ति एटीएम मशीन में हाथ डालकर लाॅकर से निकाल भी लेता था। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों का दी गई जिसके बाद एटीएम फ्राड किये जाने की रिपोर्ट समान थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा मामले घटना की जांच की जा रही है। 

Tags:    

Similar News