रीवा जिले के विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में 19 मतदान केन्द्रों में हुआ संशोधन
रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सेमरिया के 19 मतदान केन्द्रों में संशोधन किया गया है।
रीवा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में संशोधन की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सेमरिया के 19 मतदान केन्द्रों में संशोधन किया गया है। नवीन मतदान केन्द्र उसी परिसर में स्थित हैं जिसमें पूर्व में मतदान संपन्न होता रहा है। एसडीएम सिरमौर भारती मेरावी के प्रस्ताव के अनुसार मतदान केन्द्रों में परिवर्तन किया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि मतदान केन्द्र क्रमांक 20 बरा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरा कमरा नंबर एक म.के.क्र. 21 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नम्बर दो, म.के.क्र. 47 बुसौल शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुसौल, म.के.क्र. 56 शासकीय माध्यमिक विद्यालय हटहा में बनाया गया है।
मतदान केंद्र क्र. 85 शासकीय हाई स्कूल झलवार कमरा नंबर 2, म.के.क्र. 110, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीड़ा कमरा नंबर-4 म.के.क्र. 114 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर कमरा नम्बर एक तथा म.के.क्र. 115 इसी विद्यालय के कमरा नम्बर दो में बनाया गया है।
म.के.क्र. 130 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलुहा म.के.क्र. 140, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरी कमरा नंबर 2, म.के.क्र. 168 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनकहरी कमरा नंबर एक तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 169 इसी विद्यालय के कमरा नंबर तीन में बनाया गया है। म.के.क्र. 176 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया मतदान केन्द्र क्रमांक 190, शासकीय हाई स्कूल दादर मतदान केन्द्र क्रमांक 239, शासकीय हाई स्कूल बरा तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 241, शासकीय अंजान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गगहरा बनाया गया है।