13 से शुरू होने जा रही रीवा से जबलपुर व सिंगरौली के लिए हवाई यात्रा, जाने किस शहर के लिए कितना लगेगा किराया....
विंध्य के लोगों का लंबा इंतजार खत्म हुआ। गुरुवार से रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ होने जा रहा है।;
विंध्य के लोगों का लंबा इंतजार खत्म हुआ। गुरुवार से रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ होने जा रहा है। हवाई सेवा भी शुरू हो रही है। सीएम डॉ मोहन यादव व डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के तहत इसकी की शुरुआत व जा रही है। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंधन ने इस हवाई सेवा की शुरुआत को लेकर रीवा कलेक्टर को पत्र जारी कर सूचित किया है। भोपाल से निकलने वाली फ्लाइट जबलपुर होते हुए गुरुवार को रीवा पहुंचेगी। फिर रीवा से सिंगरौली जाएगी।
सिंगरौली से फिर इसी फ्लाइट को वापस रीवा और रीवा से जबलपुर, जबलपुर से फिर भोपाल भेजा जाएगा। बता दें कि रीवा जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। फिलहाल रीवा से राज्य के अंदर के अन्य जिलों के लिए फ्लाइट का सफर शुरू किया जाएगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड ने इस सम्बन्ध में कलेक्टर रीवा को पत्र लिख कहा है कि पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। रीवा आ रही फ्लाइट के पैसेंजर का स्वागत एवं सिंगरौली से रीवा जाने वाली फ्लाइट के पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास प्रदान किया जाएगा
पीपीपी के तहत सेवा का किया जा से फिर रहा शुभारंभ
प्रदेश में सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत निजी ऑपरेटर मेसर्स जेट सर्व एविएशन के सहयोग से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का राज्य के भीतर संचालन किया जा रहा है। प्रारंभिक तैयारी पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली, खजुराहो और उज्जैन शहरों को वायु सेवा से जोड़ा जाएगा। 13 जून से मप्र में पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत की जा रही है। दो एयरक्राफ्ट शुरुआती दौर में उड़ान भरेंगे। यह 6 सीटर विमान होंगे। सोमवार को जबलपुर से रीवा
सुबह 11.40 बजे फ्लाइट पहुंचेगी। फिर यहां से जबलपुर के लिए 12 बजे उड़ान भरेगी। फ्लाई ओरा एयर टैक्सी सेवाएं देंगी। उड़ान के हिसाब से पर यात्री का किराया भी तय कर दिया गया है। इस सुविधा के शुरू होने से रीवा से जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जाने वाले लोगों को आसानी होगी।