रीवा में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक को जलाने का किया प्रयास

रीवा जिले के मऊगंज सिविल अस्पताल में बीती रात युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने न सिर्फ अस्पताल में तोड़फोड़ की।

Update: 2022-04-26 13:51 GMT

Rewa MP News: रीवा जिले के मऊगंज सिविल अस्पताल में बीती रात युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने न सिर्फ अस्पताल में तोड़फोड़ की बल्कि चिकित्सक को जिंदा जलाने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइस के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। बताया गया है कि चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 353, 332, 294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि बीते दिवस लौर थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क दुर्घटना में घायल होने पर युवक रवि कुमार द्विवेदी को सिविल अस्पताल मऊगंज ले जाया गया था। जहां चिकित्सालय में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक अनिल सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक की पिटाई कर दी। किसी तरह भीड़ के चंगुल से बच कर भागे चिकित्सक ने कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने दरवाजे में पेट्रोल डाल कर आग लगाने का प्रयास भी किया। लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को ऐसा करने से रोक लिया।

पीएम करने से किया मना

चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद मंगलवार की सुबह चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ ने काम करने से मना कर दिया। साथ ही मृतक का पीएम भी नहीं किया। बताते हैं कि पुलिस द्वारा मृतक के शव को पीएम के लिए हनुमना चिकित्सालय भेजा गया। जहां से युवक के शव का पीएम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

वर्जन

'युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने चिकित्सक की पिटाई कर दी। चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है'

-नवीन दुबे एसडीओपी मऊगंज

Tags:    

Similar News