सड़क पर उतरा प्रशासन एवं पुलिस, भीड़-भाड़ एवं संदेहास्पद स्थानों पर चला चाबुक : REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS): शहर में शनिवार को प्रशासन एवं पुलिस टीमें मुस्तैद दिखी। भीड़-भाड़ एंव संदेहस्पद स्थानों पर अधिकारी पहुच कर शरीरिक दूरी का पालन न करने एंव बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगो को सख्त लहजे में हिदायत दिये है।
रीवा (REWA NEWS): शहर में शनिवार को प्रशासन एवं पुलिस टीमें मुस्तैद दिखी। भीड़-भाड़ एंव संदेहस्पद स्थानों पर अधिकारी पहुच कर शरीरिक दूरी का पालन न करने एंव बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगो को सख्त लहजे में हिदायत दिये है।
यहां पहुचे अधिकारी
प्रशासन के अधिकारी शहर के कोठी कम्पाउंड, न्यायालय परिक्षेत्र, ताला हाउस मार्ग सहित आसपास के क्षेत्र मे पैदल भ्रमण करके चाय-पान की गोमटी सहित रेस्टोरेंट संचालको को भी भीड़ न लगाने एंव मास्क व शरीरिक दूरी का पालन करने की समझाइस दी है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम फरहीन खान, तहसीलदार यतीन्द्र शुक्ला, सिविल लाइन टीआई ओंकर तिवारी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
लोगो में खलबली
प्रशासन की कार्रवाई को देख चाय-पान दुकानों मे भीड़ लगाकर गप्पे लगाने वाले लोगो एंव नशेड़ियों में खलबली मच गई। लोग इधर-उधर पतले रास्ते से भागते नजर आये। इस दौरान कई व्यापारियों को पुलिस हिरासत में लेकर कोरोना सक्रमण में नियमों की अवहेलना करने वालों को पुलिस ने हिदायत दी है।