रीवा में आया चौका देने वाला मामला! विधवा महिला से पहले रचाई शादी, फिर गांव आने के बहाने रचा लिया दूसरा विवाह

पहले पति की मौत के बाद दूसरी शादी करना एक विधवा महिला को भारी पड़ गया।

Update: 2024-05-03 04:49 GMT

रीवा । पहले पति की मौत के बाद दूसरी शादी करना एक विधवा महिला को भारी पड़ गया। पहला पति सरकारी नौकरी में था, जिसकी सड़क एक्सीडेंट में मौत हो गई। पति की मौत के बाद महिला को लाखों रुपए क्लेम के रूप में मिले थे। वह शहडोल के एक बैंक में काम करती थी। बैंक में काम के दौरान उसका संपर्क ग्राहक के रूप में आए गढ़ के लौरी क्रमांक 3 निवासी युवक से हुआ। धीरे-धीरे उनके बीच प्यार हो गया।

इसके बाद 2020 से दोनों एक साथ रहने लगे। इस बीच दूसरे पति ने महिला के पहले पति की मृत्यु पर मिले क्लेम के लाखों रुपए बिजनेस शुरू करने के लिए ले लिए साथ ही एक हुण्डई कंपनी की लग्जरी वर्ना कार भी खरीदी। महिला ने 55 लाख रुपए नकद लेने का आरोप लगाया है। महिला को जब पता लगा कि उसके दूसरे पति ने अपने गांव आकर दूसरा विवाह कर लिया है तो उसने पूरी घटना की शिकायत शहडोल सिटी कोतवाली थाना के साथ गढ़ पुलिस से की है।

गांव आने के बहाने कर ली दूसरी शादी

महिला ने बताया कि वीरेंद्र ने उससे कहां कि उसकी भतीजे का बरहौ है, साथ ही रोहूं की कटाई का काम है, वह चार पांच दिन में वापस आएगा। कई दिन बीत गए जब नहीं वापस लौटे तो ज्योति ने फोन लगाया। फोन लगाने के बाद वह वापस शहडोल पहुंचे। 25 तारीख को साथ में रहा। इसी दौरान वीरेंद्र की मां, भाभी के फोन के स्टेटस में उसके विवाह की फोटो देखी, साथ ही उसके पैर में भी महावर लगा था। इस बात का जब उसने वीरेंद्र से जिक्र किया तो उसने बात को टाल दी। इसके बाद उसने बताया कि उसने दूसरी शादी कर ली है, बताया गया कि 18 अप्रैल को उसका तिलक था, और इसके तीन दिन बाद विवाह कर लिया। बताया जा रहा है कि लौरी के पास ही पडुआ गांव में उसने दूसरी शादी की है। महिला ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ साथ वीरेंद्र ने मारपीट की और वहां से गांव रीवा चला आया। इसके बाद पीड़ित ज्योति त्रिपाठी गढ़ थाना अंतर्गत लौरी कमांक 3 वीरेंद्र के गांव और घर पहुंच गई। जिसके बाद उसने पूरी आपबीती बताई। फिलहाल पूरे मामले की जांच अब पुलिस द्वारा की जा रही है।

Tags:    

Similar News