ब्रिटेन की नई महारानी कैमिला ने कोहिनूर का ताज पहनने से क्यों मना कर दिया?
Why did Britain's new Queen Camilla refuse to wear the Kohinoor crown: क्वीन कैमिला ने ब्रिटिश शाही परंपरा को तोड़ दिया है;
Why did Britain's new Queen Camilla refuse to wear the Kohinoor crown: ब्रिटेन की नई महारानी यानी किंग चार्ल्स III की पत्नी कैमिला ने ब्रिटेन के शाही परिवार की परंपरा को तोड़ दिया है. उन्होंने क्वीन एलिजाबेथ के लिए बनाए गए कोहिनूर हीरे से जड़ा ताज पहनने से मना कर दिया है. मंगलवार को उन्होंने बकिंघम पैलेस से इसका एलान किया है.
क्वीन कैमिला ने कोहिनूर पहनने से मना किया तो पूरा ब्रिटेन हिल गया. सब सोच में पड़ गए कि अगर रानी अपना ताज नहीं धारण करेंगी तो क्या पहनेंगीं। BBC की रिपोर्ट के अनुसार अब उनके लिए क्वीन मैरी का 100 साल पुराना ताज रिस्टोर किया जा रहा है. बता दें कि क्वीन कैमिला को अभी आधिकारिक महारानी का दर्जा नहीं मिला है. 6 मई को क्वीन कंसर्ट होगा जहां उनकी ताजपोशी होगी.
क्वीन कंसर्ट खलाएंगीं कैमिला
महारानी एलिजाबेथ II ने यह घोषणा की थी कि कैमिला को क्वीन कंसर्ट के नाम से जाना जाएगा। 75 साल की हो चुकी कैमिला डचेस ऑफ कॉर्नवाल हैं। वो किंग चार्ल्स की दूसरी पत्नी हैं। प्रिंसेज डायना की मौत के बाद चार्ल्स ने कैमिला से शादी कर ली थी। भले ही क्वीन कंसर्ट बनने के बाद वह ब्रिटेन की महारानी बन जाएं मगर उन्हें किसी तरह का संवैधानिक हक़ नहीं दिया जाएगा
कोहिनूर वाला ताज पहनने से क्यों मना किया
ब्रिटेन और भारत के रिश्ते काफी मजबूत हैं और दोनों देशों की दोस्ती बढ़ती जा रही है. जाहिर है कि इतिहास में ब्रिटेन के शाही परिवार ने भारत पर जुल्म ढाया था और भारत का पूरा सोना लूट लिया था. भारत के लोग हमेशा से कोहिनूर हीरे को वापस मांगते आए हैं. ऐसे में अगर क्वीन कैमिला वही कोहिनूर पहनती हैं तो इससे भारत और देश के लोगों को अच्छा महसूस नहीं होगा। भारत के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है.