कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव कब होगा? डेट फ़ाइनल हो गई, दो दिन के अंदर परिणाम जारी हो जाएगा
कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा (Who Will Be Congress President) 19 अक्टूबर के दिन मालूम पड़ जाएगा
Congress President Election Date: आखिरकर कांग्रेस पार्टी को अब नया अध्यक्ष मिलने की कवायद शुरू कर दी गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी के नेतृत्व को लेकर काफी वक़्त से सवाल उठा रहे हैं और गांधी फैमिली के अड़ियल रवैए के कारण बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर जा चुके हैं. अब कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। रविवार को हुई CWC बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की तरीक फ़ाइनल कर दी गई है
Congress President Election Date: कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWG) की रविवार को हुई बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) प्रत्यक्ष रूप से मौजदू नहीं थे. गांधी फैमिली CWC की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुई क्योंकि वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी मेडिकल चेकअप के लिए विदेश गई हैं और उनके साथ राहुल और प्रियंका भी गए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव कब होगा
CWC की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 17 अक्टूबर के दिन कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा और ठीक दो दिन बाद 19 अक्टूबर के दिन परिणाम सामने आएगा। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा
कौन बनेगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष
Who Will Be Next Congress President: राहुल गांधी के नेतृत्व में सवाल खड़े हो रहे हैं, ऐसे में राहुल दोबारा से कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नहीं खड़े होने वाले। लेकिन गांधी परिवार अपनी फैमिली में ही किसी एक को अध्यक्ष बनाना चाहता है. क्योंकि गांधी फैमिली से एक बार कांग्रेस की कमान गई तो वापस लेने में बहुत मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में प्रियंका गांधी अध्यक्ष बनाई जा सकती हैं. कुछ कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि हमें ऐसा नेता चाहिए जिसका कोई रिमोट कंट्रोल ना हो.