ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर ऐसा क्या है जिसे बाहर न आने देने के लिए मुस्लिम बवाल मचाए हुए हैं

What is inside In The Gyanvapi Masjid: कोर्ट ने आदेश पर विडिओग्राफी करने के लिए जो टीम गई थी उन्हें मुसलमानों ने ज्ञानवापी मस्जिद अंदर ही जाने नहीं दिया;

Update: 2022-05-08 08:00 GMT

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर क्या है: वाराणसी कोर्ट के आदेश पर बाबा विश्वनाथ मंदिर से सटी हुई ज्ञानवापी मस्जिद की विडिओग्राफी सर्वे का काम हो रहा था. 6 मई से लेकर 8 मई तक यह सर्वे होना था. पहले दिन से ही क्षेत्रीय मुसलमानों ने कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के कार्य में विघ्न उतपन्न करना शुरू कर दिया था, दूसरे दिन भी बवाल जारी रहा और तीसरे दिन मुसलमानों ने सर्वे ही नहीं होने दिया। सवाल ये है कि आखिर ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर ऐसा क्या है जिसे मुसलमान बाहर नहीं आने देना चाहते हैं? 

जाहिर है इतिहास को चाहे कितना भी दबाया जाए, बदला जाए, इतिहास कभी छिपता नहीं है. एक न एक दिन वह खुद लोगों के सामने आ जाता है. ज्ञानवापी मस्जिद के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. मुसलमानों को यह भय है कि ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे वीडियो अगर जनता के सामने आ गया तो उनका झूट सबके सामने आ जाएगा। खैर ये बात किसी से छिपी नहीं है कि ज्ञानवापी मस्जिद की नीव और दीवारे प्रचीन बाबा विश्वनाथ मंदिर की है और ज्ञानवापी मस्जिद बाबा विश्वनाथ के मंदिर को तोड़कर ही बनाई गई थी. 

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर क्या मिला 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सर्वे के पहले  दिन वीडियो बनाने वाले कैमरामैन ने बताया है कि मस्जिद के अंदर प्राचीन स्वस्तिक के निशान मिले हैं. जो यह बताते हैं कि पहले यहां कोई मस्जिद वस्जीद नहीं थी सिर्फ हिन्दू मंदिर था. पहले दिन के सर्वे में ही पोल खुलती नज़र आई तो वहां के मुसलमानों ने इसके खिलाफ विरोध शुरू कर दिया और दूसरे व तीसरे दिन सर्वे होने ही नहीं दिया। 

अब क्या होगा 

अब सर्वे करने वाली टीम और मुस्लिम पक्ष की सुनवाई 9 मई के दिन नियत की गई है. 9 मई को कोर्ट बताएगा कि आगे क्या होना है. विडिओग्राफी होगी या नहीं इसका फैसला कोर्ट करेगा। 

ज्ञानवापी मस्जिद सहित बाबा विश्वनाथ मंदिर के विवाद और असली इतिहास को समझने के लिए इस लिंक में क्लिक करें कस्सम से बुद्धि खुल जाएगी 

Tags:    

Similar News