SCO मीटिंग में क्या हुआ? एस जयशंकर ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को धो डाला
What Happened In The SCO Meeting Goa: इस जयशंकर ने कहा 'जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही थी तब हमारे यहां आतंकी घटनाएं हो रही थीं'
What happened in the SCO meeting: गोवा राज्य में शंघाई कॉर्पोरशन ऑर्गनाइजेशन यानी SCO की मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में चीन, रूस, कजाख्स्तान, उज़्बेकिस्तान, किर्गिज़स्तान,तजाकिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों का भारत आना हुआ. इस मीटिंग का इतना माहौल इसी लिए खींचा जा रहा है क्योंकी भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
SCO Meeting Goa के अध्यक्ष होने के नाते भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर ने अन्य देशों के विदेश मंत्रियों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बिलावल भुट्टो से भी नमस्कार किया और फोटो खिंचाई। 5 मई को डॉ एस जयशंकर ने मीटिंग को संबोधित किया और बिना नाम लिए पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकतों को गिना दिया
विदेश मंत्री एस जय शंकर ने कहा-
"जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही थी, लोगों की मौतें हो रही थीं, उस वक्त हमारे देश में आतंकी घटनाएं हो रही थीं. आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हमारा ये मानना है कि किसी भी तरह से आतंकवाद को सही नहीं ठहराया जा सकता. इसमें सीमा पार (पाकिस्तान) से हो रहे आतंकवाद के साथ ही अन्य सभी तरह का आतंकवाद शामिल है. आतंकवाद से मुकाबला SCO की इस बैठक के मूल उद्देश्यों में से एक है.
इंग्लिश को आधिकारिक भाषा बनाने की मांग
एस जयशंकर ने कहा- "SCO में सुधार और इसे मॉर्डन बनाने पर भी चर्चा हुई. भारत लंबे समय से मांग कर रहा है कि इंग्लिश को SCO की तीसरी आधिकारिक भाषा बनाया जाए. जिससे कि अंग्रेजी बोलने वाले सदस्य देशों के बीच ज्यादा गहराई से चर्चा हो सके. अब मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इसका समर्थन करें."
SCO Meeting का जो भी अपडेट आएगा आपको यहीं मिलेगा।