हैदराबाद में ISI और लश्कर के तीन आतंकी अरेस्ट! भारत में फिदायीन हमला करने वाले थे

Three terrorists of ISI and Lashkar arrested in Hyderabad: हैदराबाद में ISI और लश्कर से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं

Update: 2022-10-03 09:29 GMT

Hyderabad ISI Lashkar Terrorist: हैदराबाद में ISI और लश्कर इस्लामिक आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. ये तीनों भारत के अलग-अलग हिस्सों में जाकर फिदायीन हमला करने की फ़िराक में थे. लेकिन इससे पहले आतंकी नापाक हरकत को अंजाम देते पुलिस ने इन्हे अरेस्ट कर लिया। हैदराबाद के मलकपेट से तीनों ISI और लश्कर के आतंकियों को पकड़ा गया है. जिनके पास से  4 हैंड ग्रेनेड, 5 मोबाइल और भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. 

हैदराबाद के मुकलपेट से जिन तीन इस्लामिक आतंकियों को पकड़ा गया है उनके नाम, अब्दुल जाहेद, मोहम्मद समीउद्दीन और माज हसन है. पुलिस ने बताया कि ये तीनों मिलकर हैदराबाद के अलग-अलग पब्लिक प्लेसेस में जाकर खुद को विस्फोटक से उड़ाकर फिदायीन हमला करने वाले थे. जिससे शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो और लोग इस्लाम से दरें। पुलिस को टोटल 6 आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी जिनमे से सिर्फ 3 हाथ लगे हैं 

मुस्लिम युवाओं को आतंकी बनने की ट्रेनिंग देता है 

पुलिस ने बताय कि तीन आतंकियों में से एक अब्दुल जाहेद की कई सालों से तलाश थी. इसने पहले कई बार आतंकी घंटनाओं को अंजाम दिया है. 2002 में दिलसुखनगर में साईबाबा मंदिर, 2004 में सिकंदराबाद गणेश मंदिर, 2005 में बेगमपेट में सिटी पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में हमला किया था. 

अब्दुल ने कई मुस्लिम युवाओं को आतंकी प्रशिक्षण देने के लिए भर्ती किया था, वह भारत में रहकर पाकिस्तान की ISI  और लश्कर जैसे जिहादी संगठन को ऑपरेट करता था. पकड़े  गए तीनों आतंकियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गए है जिनसे अब ख़ुफ़िया एजेन्सी पूछताछ करेगी और हैदराबाद के आतंकी नेटवर्क की जाँच करेगी, उधर फरार हो चुके 3 अन्य आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों ने काम शुरू कर दिया है. डर है कि अपने आतंकी साथियों के पकड़े जाने के बाद कहीं भाग निकले आतंकी किसी घटना को अंजाम न देदे 

Tags:    

Similar News