भारत में दूसरी बार और राजस्थान में पहली बार तीन बहनों ने रचा कीर्तिमान
जयपुर। भारत में दूसरी बार और राजस्थान में पहली बार यह कीर्तिमान बना है जब तीन बहनों ने एक साथ पीएचडी की डिग्री हासिल की है। कहते हैं कामयाबी
भारत में दूसरी बार और राजस्थान में पहली बार तीन बहनों ने रचा कीर्तिमान
जयपुर। भारत में दूसरी बार और राजस्थान में पहली बार यह कीर्तिमान बना है जब तीन बहनों ने एक साथ पीएचडी की डिग्री हासिल की है। कहते हैं कामयाबी कभी परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। इस बात को अनिता तिलोटिया, सरिता तिलोटिया, किरण तिलोटिया ने साबित कर दिखाया है। तीनों बहनों ने एक साथ पीएचडी की डिग्री हासिल कर राजस्थान के शिक्षा जगत में इतिहास रच दिया है। इसके पूर्व भारत में मध्यप्रदेश के रीवा जिले की तीन बहनों ने एक साथ पीएचडी की डिग्री हासिल कर यह रिकार्ड अपने नाम किया था।
AMAZON DEALS – UPTO 80% OFF
तीन सगी बहनें सरिता जियोग्राफी, किरण केमेस्ट्री और अनीता ने एजुकेशन से एक साथ डिग्री हासिल कर राजस्थान की धरती पर कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हुई हैं। जानकारी अनुसार राजस्थान के झुनझुनू जिला अंतर्गत एक छोटा सा गांव चुड़ैला है। जहां तीनों बहनों ने जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की।
Best Sellers in Health & Personal Care
अनीता, किरण, सरिता ने यह उपलब्धि हासिल का चुड़ैला गांव का नाम रोशन किया है। साथ ही विश्वविद्यालय के प्रो. चेयरपर्सन डा. विनोद टीबड़ेवाला, सुरजीत सिंह पाबला, डा. नागराज मंथा, जवाहन जांगीर, डा. अनुराग के मार्गदर्शन पर आभार जताया है। तीनों बहनों ने भारत के विकास और नारी शिक्षा में योगदान की इच्छा जाहिर की है।