आज तक का सबसे बड़ा धनकुबेर तहसीलदार, रिश्वत का इतना पैसा मिला कि लग गया ढेर
हैदराबाद: आज घूंस देश की बहुत बड़ी समस्या है.आम आदमी का पैसा लूट तहसीलदार व अन्य बड़े अधिकारी अपनी तिजोरी भर रहे है. जहा देश विकास की गाथा गा रहा है तो दूसरी तरफ करप्शन बढ़ता जा रहा है. मिली जानकरी के मुताबिक हैदराबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक मंडल राजस्व अधिकारी को एक करोड़ 10 लाख रुपये के रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.
आरोपी तहसीलदार को बाला राजू को घूसखोरी (Bribery) के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। तहसीलदार पर कथित तौर पर 28 एकड़ जमीन से संबंधित किसी मामले में यह रिश्वत लेने का आरोप है.
टी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के अधिकारियों ने रिश्वत में ली गई रकम की गिनती की तो वे सब हैरान रह गए। एसीबी की तरफ से यह छापा हैदराबाद के प्रमुख वाणिज्यिक और आवासीय परिसर में तहसीलदार के घर पर मारा गया था। एसीबी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात शुरू हुआ ऑपरेशन शनिवार को भी जारी रहेगा।