Russia ISIS Terrorist: रूस से ISIS आतंकी गिरफ्तार, भारत में हमले की साज़िश रच रहा था
ISIS Terrorist Arrested From Russia: रूस में पकड़ा गया IS आतंकी भारत में फिदायीन हमले की साज़िश रच रहा था;
ISIS Terrorist Arrested From Russia: रूस देश की पुलिस ने एक इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS के आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह IS आतंकी रूस से भारत में फिदायीन आतंकी हमला करने की साज़िश रच रहा था. साथ ही रूस के सत्ताधारी दल के नेताओं को भी अपनी टारगेट लिस्ट में शामिल किए हुए था.
सोमवार को इस्लामिक स्टेट IS के फिदायीन आतंकी को रूस से गिरफ्तार किया गया है. रूसी सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ा है. रूस की सीक्रेट सर्विस एजेंसियों का कहना है कि पकड़ा गया IS आतंकी एक फिदायीन यानी सुसाइड बॉम्बर है जो भारत में धमाका करने की साज़िश रच रहा था. उसके निशाने में भारत और रूस के सत्ताधारी दल के कई नेता थे.
रूस से IS आतंकी गिरफ्तार
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (Federal Security Service) ने इस्लामिक आतंकी संगठन IS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. वह सेंट्रल एशियाई देश का रहने वाला है. पकड़े गए फिदायीन हमलावर को तुर्की में आत्मघाती हमलावर के रूप में ट्रेनिंग दी गई है. और भारत जाकर आतंकी घटना को अंजाम देने का मिशन सौंपा गया था. लेकिन भारत के मित्र देश रूस की सीक्रेट सर्विस एजेंसियों ने भारत में घटित होने वाले एक बड़े आतंकी मिशन को फेल कर दिया।
इस्लामिक आतंकियों के निशाने पर भारत
गोरतलब है कि नूपुर शर्मा केस के बाद दुनिया भर के कट्टरपंथी मुसलमान, मुस्लिम देश और इस्लामिक आतंकी संगठन भारत से चिढ़े हुए हैं. कुछ दिन पहले ही ISIS और अल कायदा ने भारत में फिदायीन हमला करने की धमकी दी थी. जिसमे कहा गया था कि हम अपने बच्चों में विस्फोटक बांधकर भारत में हमला करेंगे।हो सकता है कि तुर्की से रूस और वहां से इंडिया आकर फिदायीन हमले की साज़िश रच रहे आतंकी को नूपुर शर्मा के कारण ही भेजा जा रहा हो. हालांकि रूस ने भारत में होने वाले बड़े हादसे को टाल दिया है