RTO New Rules 2024: 10 जनवरी से बदल जाएगा नियम, होगा भयंकर चालान, वाहन चालक तुरंत ध्यान दे
RTO New Rules 2024: 10 जनवरी 2024 से नए नियम का उल्लंघन करते कोई भी व्यक्ति पाया गया तो उसे बिना किसी के पूछताछ के हजारों रुपए का जुर्माना लग जाएगा।
RTO New Rules 2024: यदि आप वाहन चालक (Driver) है तो ये खबर आपके लिए है. नए साल जनवरी में वाहन चालकों को तगड़ा जुर्माना देना पड़ सकता है. दरसअल 10 जनवरी से यातायात के कई नियमो में बदलाव होने वाला है.
यातायात के नए नियम (RTO New Rules) के मुताबिक 10 जनवरी 2024 से नए नियम का उल्लंघन करते कोई भी व्यक्ति पाया गया तो उसे बिना किसी के पूछताछ के हजारों रुपए का जुर्माना लग जाएगा।
RTO New Rules 2024
यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो बताते चले की वाहन चालक को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना आवश्यक है जितने भी पुराने या नए वाहन है उन सभी के लिए नंबर प्लेट का होना बहुत ही अति आवश्यक हो गया है. नए नियम के मुताबिक यदि आपके वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.
नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2024 रखा गया है. पहली बार ₹2000 तक तथा दूसरी बार पकड़े जाने के बाद ₹3000 का जुर्माना का प्रावधान रखा गया है. अधिक बार पकड़े जाने पर वाहन को ब्लैक लिस्ट में डाल दिए जाएंगे।